प्रदेश की 12 मंडियों में व्यावसायिक स्थलों की फ्री होल्ड आधार पर होगी ई-नीलामी, मार्केटिंग बोर्ड ने तय किया शेड्यूल

प्रदेश की 12 मंडियों में व्यावसायिक स्थलों की फ्री होल्ड आधार पर होगी ई-नीलामी, मार्केटिंग बोर्ड ने तय किया शेड्यूल
X
सांपला, अंबाला शहर, टोहाना, हिसार, सतनाली, कोसली, नारनौल, गुमथला गढु, जुलाना, होडल, पटौदी व पानीपन की मंडी शामिल है। पंजीकरण 25 सितंबर से आरंभ हो चुका है।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड व्यावसायिक स्थलों की फ्री होल्ड आधार पर खुली नीलामी करेगा। इसके लिए प्रदेश की 12 मंडियों का चयन किया गया है। इसमें सांपला, अंबाला शहर, टोहाना, हिसार, सतनाली, कोसली, नारनौल, गुमथला गढु, जुलाना, होडल, पटौदी व पानीपन की मंडी शामिल है। पंजीकरण 25 सितंबर से आरंभ हो चुका है। नीलामी की तिथि से 48 घंटे पहले पंजीकरण शुल्क का भुगतान आरटीजीएस/एनईएफटी से किया जा सकता है। वहीं नीलामी शुरू होने से एक घंटे पहले यदि पंजीकरण शुल्क का भुगतान नेट बेकिंग/डेबिट कार्ड से किया जा सकता है। इस ई-नीलामी की समयावधि सुबह 10 बजे से शुरू होगी। शाम छह बजे के बाद कोई नया दौर शुरू नहीं होगा। पंजीकरण एवं ई-नीलामी के लिए पोर्टल एचएसएएमबीडॉटपीआरओसीयूआरई247डॉटसीओएम पर आवेदन किया जा सकता है। अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएचएसएएमबीडॉटओआरजीडॉटआईएन ले सकते है।

इन 12 मंडियों में दुकानों की ई-नीलामी

नई अनाज व सब्जी मंडी सांपला की आठ अक्टूबर, नई फल व सब्जी मंडी अंबाला शहर की आठ अक्टूबर, अतिरिक्त अनाज मंडी टोहाना की 12 अक्टूबर, नई सब्जी मंडी हिसार की 12 अक्टूबर, नई अनाज मंडी सतनाली की 13 अक्टूबर, नई अनाज व सब्जी मंडी कोसली की 13 अक्टूबर, नई अनाज व सब्जी मंडी नारनौल की 14 अक्टूबर, नई अनाज मंडी गुमथला गढू (पिहोवा) की 14 अक्टूबर, नई अनाज, सब्जी व कपास मंडी जुलाना की 18 अक्टूबर, विस्तार अनाज मंडी होडल की 18 अक्टूबर, अनाज व सब्जी मंडी पटौदी की 21 अक्टूबर और नई सब्जी मंडी पानीपत की ई-नीलामी 21 अक्टूबर को होगी।

ऊंची बोलीदाता को इस तरह करना होगा भुगतान

-बोली की 10 प्रतिशत राशि बोलीदाता को बोली के 48 घंटों के अंदर जमा करवानी होगी।

-बोली की 15 प्रतिशत राशि आशय पत्र के जारी करने के 30 दिन बाद जमा करवानी होगी।

-बोली की 75 प्रतिशत राशि जमा करवाने के दो प्वाइंट है। यदि आशय पत्र जारी होने की तिथि से 60 दिन के भीतर एकमुश्त में भुगतान करता है तो बोली राशि की पांच प्रतिशत छूट रहेगी। यदि आशय पत्र जारी होने की तिथि से 120 दिन के भीतर एकमुश्त में भुगतान करता है तो बिना ब्याज भुगतान किया जा सकता है।

सब्जी मंडी के बाद अब अनाज मंडी शुरू होने की जगी उम्मीद

नारनौल शहर के बीचों-बीच अनाज मंडी व सब्जी मंडी थी। मार्केट कमेटी ने सब्जी मंडी आढ़त की दुकानें नांगल चौधरी रोड स्थित नई मंडी में स्थापित कर दी लेकिन अभी भी करीब 22 दुकान की जगह ओर है। वहीं अनाज मंडी की करीब 191 दुकान खोली जानी है। अब इस ई-नीलामी में सरकार इनमें से कितनी दुकान की जगह की बोली लगाती है, यह कुछ दिनों पता चलेगी। अभी सरकार ने केवल ई-नीलामी की तिथि ओपन की है।

क्या कहती है सचिव

नारनौल मार्केट कमेटी सचिव नुकुल यादव ने बताया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड व्यावसायिक स्थलों की फ्री होल्ड आधार पर खुली नीलामी करेगा। नारनौल की नई अनाज मंडी व सब्जी मंडी की 14 अक्टूबर को ई-नीलामी होगी। इसके लिए आवेदनकर्ता रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इस मंडी में दुकान के लिए किस साइज में प्लाट रहेगा और कितनी इनकी संख्या रहेगी, यह जानकारी अभी नहीं मिली है।

Tags

Next Story