नगर निगम के प्लाटों की होगी ई-ऑक्शन

नगर निगम के प्लाटों की होगी ई-ऑक्शन
X
मेयर सरदाना ने अधिकारियों के साथ ऑटो मार्केट फेस 1, फेस टू, फेस 3, के खाली प्लॉटों ई-ऑक्शन करने बारे में विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि इस बार नगर निगम के प्लाटों की ई-ऑक्शन करवाई जाएगी।

हिसार। हिसार नगर निगम के मुख्य सभागार में मेयर गौतम सरदाना की अध्यक्षता में सोमवार को अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई। इसमें निगमायुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, उप निगमायुक्त वीरेंद्र सहारण, एसई आनंद स्वरूप, एक्सईएन संदीप सिहाग, पार्षद प्रीतम सैनी, सतीश सुरलिया, एमई सुनील लांबा, एसओ विक्रम लोरा, मीनू आदि उपस्थित रहे।

मीटिंग के दौरान मेयर सरदाना ने अधिकारियों के साथ ऑटो मार्केट फेस 1, फेस टू, फेस 3, के खाली प्लॉटों ई-ऑक्शन करने बारे में विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि इस बार नगर निगम के प्लाटों की ई-ऑक्शन करवाई जाएगी। इसके लिए संयुक्त आयुक्त बेलिना को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया। मीटिंग से पहले निगमायुक्त दहिया ने विभिन्न बैंकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ई-ऑक्शन को लेकर चर्चा की थी। दहिया ने कहा कि ऑटो मार्केट फेस 1, फेस 2, फेस 3 व शहर में जहां भी अवैध कब्जे हैं उनको हटाया जाएगा। निगम आयुक्त ने व्यापारियों व आमजन से अनुरोध है कि जहां भी कब्जे किए हैं उनको अपने स्तर पर हटा ले नहीं तो निगम द्वारा बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खाली प्लॉटों की डिटेल

-ऑटो मार्केट फेस 1 कुल प्लॉट 6

-ऑटो मार्केट फेस 1 पॉकेट बी में कुल प्लॉट 85

-ऑटो मार्केट फेस 2 में प्लॉटों की कुल प्लॉट 4

-ऑटो मार्केट फेस 3 में कुल प्लॉट 711

Tags

Next Story