प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आगामी किस्त के लिए करवाना होगा ई-केवाईसी, तभी मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आगामी किस्त के लिए करवाना होगा ई-केवाईसी, तभी मिलेगा लाभ
X
कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस बारे में ज्यादा से ज्यादा किसानों को जागरूक करें, ताकि सभी किसान ई-केवाईसी के कार्य को समय रहते करवा लें और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का निरंतर लाभ लेते रहें।

कैथल : डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे किसानों को भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार आगामी किस्त का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी यानि आधार बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण ऑनलाईन करवाना जरूरी है। आगामी 31 मार्च तक ई-केवाईसी करवानी आवश्यक है, तभी सम्मान निधि की आगामी किश्त का लाभ मिल सकेगा।

डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि किसान ई-केवाईसी होने के बाद ही अपनी अगली किस्त का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बारे में ज्यादा से ज्यादा किसानों को जागरूक करें, ताकि सभी किसान ई-केवाईसी के कार्य को समय रहते करवा लें और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का निरंतर लाभ लेते रहें।

कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने बताया कि किसान अपने मोबाईल से भी ई-केवाईसी कर सकते हैं, जिसके लिए किसान पी.एम. किसान पोर्टल पर फार्मर कॉलम में ई-केवाईसी पर क्लिक करेंगे तो संबंधित किसान के मोबाईल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी भरने पर आगामी प्रक्रिया अपनाते हुए ई-केवाईसी करवा सकते हैं। यदि इस प्रक्रिया में मोबाईल नंबर पर ओटीपी प्राप्त नहीं होता है तो उस अवस्था में किसान अपने-अपने गांव में स्थित अटल सेवा केन्द्र (सी0एच0सी0 सैंटर ) पर बायोमैट्रिक के माध्यम से अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं। सरकार द्वारा अटल सेवा केन्द्रों पर यह सुविधा उपलब्ध करवाने हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिए हुए हैं। उन्होंने सभी किसानों से आह्वïान किया कि आगामी किस्त का लाभ लेने के लिए 31 मार्च 2022 तक अपना- अपना ई-केवाईसी प्रमाणीकरण अवश्य करवा लें।

Tags

Next Story