रोहतक : आज से पीजीआई में ई-संजीवनी ओपीडी शुरू

रोहतक : आज से पीजीआई में ई-संजीवनी ओपीडी शुरू
X
दांतों (Teeth) से संबंधित यदि किसी को कोई समस्या (Any Problems) है तो अब पीजीआई के डॉक्टर (PGI Doctor) एक फोन पर दांतों का इलाज (Treatment) बताएंगे। पीजीआई डॉक्टर ने लोगों के लिए ई संजीवनी ओपीडी शुरू की है।

रोहतक। आपको दांतों से सबंधित कोई समस्या है और आप कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के डर से अस्पताल (Hospital) नहीं जा पा रहे हैं तो यह खबर फायदेमंद साबित हो सकती है। दांतों की बीमारी (Dental Disease) से पीडि़त ऐसे लोगों के लिए डेंटल कालेज ई-संजीवनी ओपीडी शुरू करने जा रहा है, जिसके चलते लोग घर बैठे ही अच्छे दंत चिकित्सक से फोन के जरिए अपना इलाज करवा सकेंगे। डॉ. संजय तिवारी ने बताया कि इस कोरोना महामारी की वजह से काफी ज्यादा लोग ऐसे हैं जो संक्रमण से बचाव के लिए अस्पताल जाना पसंद नहीं कर रहे लेकिन दर्द को सह रहे हैं। ऐसे में लोगों को घर बैठे इलाज उपलबध करवाने के लिए पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के डेंटल कॉलेज ने एक नई पहल शुरू की है, जिससे प्रदेश के सभी लोगों को घर बैठे बीमारी का समाधान मिल सकेगा वो भी एक विशेषज्ञ डेंटल चिकित्क से।

संक्रमण का खतरा होगा कम

डॉ. तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच कई राज्यों में मरीजों के लिए अस्पतालों में संचालित ओपीडी से ज्यादा लाभकारी ई-संजीवनी ओपीडी साबित हो रहा है। डॉ. तिवारी ने बताया कि अस्पतालों में आने के बाद एक तरफ जहां संक्रमण का खतरा रहता है, वहीं आने-जाने की परेशानी के साथ मरीजों को ज्यादा समय भी देना पड़ता है। जबकि ई-संजीवनी ओपीडी से इन परेशानियों से बचा जा सकता है। डॉ. संजय तिवारी ने कहा कि कुलपति डॉ. ओपी कालरा चाहते हैं कि संस्थान में मरीजों को उच्च गुणवता की चिकित्सा प्रदान करवाई जाए, जिसके लिए संस्थान पूर्ण रूप से प्रयासरत है।

लोगों को होगा फायदा

पब्लिक हेल्थ डेंटिसटरी विभागाध्यक्ष डॉ. मंजूनाथ ने बताया कि पीजीआईडीएस की ई-संजीवनी ओपीडी 30 सितंबर को पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ओपी कालरा ऑनलाइन माध्यम से सुबह 10 बजे करेंगे। डॉ. मंजूनाथ ने बताया कि इस ई-संजीवनी के शुरू होने से प्रदेश के लोगाें को बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि ई-संजीवनी से जुड़े विशेषज्ञ दंत डॉक्टरों से यह सुविधा सोमवार से शनिवार तक फोन के माध्यम से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक प्राप्त की जा सकती है और इसमें दोपहर एक से दो बजे तक लंच का समय रहेगा।

घर बैठे कैसे प्राप्त करें सुविधा

- ई-संजीवनी ओपीडी डॉट इन पर जाकर पंजीकृत करें।

- पंजीकरण के बाद टोकन बनाएं

- कोई सूचना प्राप्त होने पर लॉगइन करें

- अपनी बारी का इंतजार करें और डॉक्टर से परामर्श लें

- ई पर्ची मोबाइल में डाउनलोड कर लें

Tags

Next Story