E-Shram card : श्रम कार्ड पर मिलता है दो लाख का बीमा और एक लाख तक की आर्थिक सहायता, आवेदन के लिए ये दस्तावेज जरूरी

E-Shram card : श्रम कार्ड पर मिलता है दो लाख का बीमा और एक लाख तक की आर्थिक सहायता, आवेदन के लिए ये दस्तावेज जरूरी
X
कामगारों को रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा। पंजीकरण पर श्रमिकों को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर मिलेगा, जो यह विशेष रूप से प्रवासी श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, राशन कार्ड आदि की पोर्टेबिलिटी को सरल बनाएगी।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

सभी अटल सेवा केंद्र पर पात्र श्रमिकों के ई-श्रम कार्ड ( E-Shram card ) नि:शुल्क बनाए जा रहे हैं। ई-श्रम कार्ड के जरिए सरकार श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की आर्थिक सहायता व बीमा सुरक्षा प्रदान करती है। सभी पात्र नागरिक अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर जाकर यह कार्ड जरूर बनवाएं। श्रम विभाग के सहायक निदेशक डीपी सिंह ने बताया कि ई-श्रम कार्ड का मुख्य उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का फायदा श्रमिकों तक पहुंचाना है। सरकार की योजना के अनुसार श्रमिकों को दो लाख तक का बीमा व दिव्यांग होने पर एक लाख तक की आर्थिक सहायता, सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ श्रमिक को नि:शुल्क मुहैया करवाया जाता है।

ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए श्रमिक अपने साथ आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, बैंक की पास बुक साथ लाएं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि गांवों के अधिक से अधिक पात्र लोग अटल सेवा केन्द्रों पर पहुंचकर ई-श्रम कार्ड बनाने का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। ई-श्रम कार्ड बनवाकर श्रमिक सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न सुविधाओं का लाभ लें। इस कार्ड के लिए 16 से 59 साल का कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। रजिस्ट्रेशन ई-श्रम पोर्टल डॉट जीओवी डॉट इन के जरिए कामगार या तो खुद कर सकता है या फिर कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर करा सकता है। रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से नि:शुल्क है। कामगारों को पोर्टल या कॉमन सर्विस सेंटर पर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा। पंजीकरण पर श्रमिकों को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर मिलेगा, जो यह विशेष रूप से प्रवासी श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, राशन कार्ड आदि की पोर्टेबिलिटी को सरल बनाएगी।

Tags

Next Story