ई-श्रम पोर्टल फिर खुला : मिलेगा 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, जानिए कौन उठा सकते हैं लाभ

ई-श्रम पोर्टल फिर खुला : मिलेगा 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, जानिए कौन उठा सकते हैं लाभ
X
कोई भी ऐसा व्यक्ति जो छोटा कामगार है या अनुबंध आधार पर प्राइवेट या सार्वजनिक क्षेत्र में काम कर रहा है, वह अपना पंजीकरण ई-श्रम पोर्टल पर करवा सकता है।

E-Sharm Card Benefit

भारत सरकार के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले श्रमिक को दो लाख रुपये के दुर्घटना बीमा का लाभ मिलता है। कोई भी ऐसा व्यक्ति जो छोटा कामगार है या अनुबंध आधार पर प्राइवेट या सार्वजनिक क्षेत्र में काम कर रहा है, वह अपना पंजीकरण ई-श्रम पोर्टल पर करवा सकता है। बशर्ते उसका ईपीएफ ना कटता हो और वह आयकर दाता नहीं होना चाहिए। ई-श्रम पोर्टल को फिर से खोल दिया गया है।

अब मनरेगा मजदूर, खेतीहर मजदूर, बढ़ई, क्रेशर या माइनिंग मजदूर, मिस्त्री, ड्राईवर, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, सब्जी विक्रेता, बुनकर, कारीगर, पलंबर, रेहड़ी लगाने वाले, बिजली मिस्त्री, दूध बेचने वाला, घरेल नौकर, ऑटो चालक, फैक्ट्री के श्रमिक आदि ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। यह पंजीकरण करवाने के लिए कामगार की आयु 16 से 59 साल होनी चाहिए। वह ईपीएफओ, ईएसआईसी, एनपीएस का सदस्य नहीं होना चाहिए। वह आयकर दाता नहीं होना चाहिए। श्रमिक अपने नजदीक के सीएससी सैंटर, अटल सेवा केंद्र या मोबाइल फोन पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। ई-श्रम पर पंजीकृत व्यक्ति को किसी भी आपदा या महामारी के समय सरकार की ओर से पूरी मदद दी जाती है।

18 से 40 साल तक की आयु के व्यापारी, छोटे दुकानदार, जिनके पास परिवार पहचान पत्र है, वे प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना या प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इन योजनाओं में मासिक अंशदान देने के बाद साठ साल की आयु से तीन हजार रूपये मासिक पेंशन दी जाती है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए श्रम विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Tags

Next Story