जींद के नागरिक अस्पताल में ई-उपचार सेवा ठप : स्वास्थ्य कर्मियों को मैनुअल बनानी पड़ रही रजिस्ट्रेशन स्लिप

हरिभूमि न्यूज. जींद
जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में पिछले एक पखवाड़े से ई-उपचार सेवा ठप है। जिसके चलते चिकित्सकों व मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों का उपचार रिकार्ड भी ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा मरीजों के एक्सरे भी ऑनलाइन नहीं हो पा रहे हैं। अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा मैनुअल रजिस्टे्रशन स्लिप बनानी पड़ रही है। जिसके चलते स्वास्थ्यकर्मियों के अनुसार नागरिक अस्पताल में रखा ई-उपचार का सर्वर खराब है, जिस कारण यह सेवा ठप पड़ी है।
गौरतलब है कि नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीज की ऑनलाइन एंट्री की जाती है। वह जिस भी चिकित्सक से उपचार करवाना चाहता है उस चिकित्सक की पर्ची काट दी जाती है। जिस पर अस्पताल में आने वाले मरीज कर डाटा स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर आ जाता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ई-उपचार योजना को प्रदेशभर में लागू किया गया है। इसका लाभ यह मिलता है कि यदि मरीज किसी अन्य अस्पताल में यह स्लिप लेकर चला जाए तो वहां के चिकित्सक को यह पता चल जाता है कि इस मरीजों को अब तक क्या-क्या उपचार दिया जा चुका है। इसके अलावा मरीज का एक्सरे तथा अन्य रिपोर्ट भी ऑनलाइन होती हैं। मरीज को अपना एक्स-रे व अन्य रिपोर्ट उठाए-उठाए नहीं घूमना पड़ता है। मरीज को दी जाने वाली दवाइयों की जानकारी भी ऑनलाइन होती है। इससे जहां चिकित्सकों को लाभ होता है, वहीं मरीज को भी लाभ होता है। नागरिक अस्पताल में ई-उपचार से संबंधित सर्वर खराब होने के कारण यह परेशानी आ रही है।
नागरिक अस्पतला के एसएमओ डा. गोपाल गोयल ने बताया कि ई-उपचार योजना सर्वर का स्टेबलाइजर खराब होने के चलते परेशानी आ रही है। इस बारे में स्वास्थ्य निदेशालय को अवगत करवाते हुए बजट की डिमांड भेज दी गई है। जैसे ही बजट उपलब्ध होता है सर्वर ठीक करवा दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS