अब हरियाणा के महेंद्रगढ़ से हो सकेगी भूकंप की निगरानी, आपदा से पहले ही मिलेगा अलर्ट

अब हरियाणा के महेंद्रगढ़ से हो सकेगी भूकंप की निगरानी, आपदा से पहले ही मिलेगा अलर्ट
X
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में सीएसआईआर-राष्ट्रीय भू-भौतिकीय अनुसंधान संस्थान ( एनजीआरआई ) हैदराबाद के सहयोग से भू-गर्भ निगरानी प्रणाली स्थापित की गई है।

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में सीएसआईआर-राष्ट्रीय भू-भौतिकीय अनुसंधान संस्थान ( एनजीआरआई ) हैदराबाद के सहयोग से भू-गर्भ निगरानी प्रणाली स्थापित की गई है। अब भूकंप के झटकों से पहले ही अलर्ट मिल सकेगा और भारी नुकसान से बचा जा सकेगा। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने प्रशासनिक खंड के समीप स्थित उद्यान में इस प्रणाली का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार व शिक्षा पीठ की अधिष्ठाता प्रो. सारिका शर्मा भी उपस्थित रहीं। कुलपति ने कहा कि इस प्रणाली की मदद से भूकंप निगरानी सहित भूगर्भ से संबंधित विभिन्न परिवर्तनों पर केंद्रित शोध व अनुसंधान को बल मिलेगा।

आंकड़ों का संग्रहण होगा

इस प्रणामी के माध्यम से विश्वविद्यालय व इसके आसपास के क्षेत्र में भूगर्भ में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की निगरानी और उसके आंकड़ों का संग्रहण कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से शोध व अनुसंधान को लेकर भूगर्भीय आंकड़ों की उपलब्धता विद्यार्थियों, शिक्षकों व शोधार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा। यहां बता दें कि विश्वविद्यालय ने इस प्रणाली हेतु सीएसआईआर-एनजीआरआई, हैदराबाद के साथ समझौता किया है।

इस प्रणाली हेतु नोडल ऑफिसर भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रणाली के माध्यम से सिर्फ भूगोल बल्कि सिविल इंजीनियरिंग आदि विभागों के लिए भी आवश्यक आंकड़ों के संग्रहण का कार्य सहज होगा।

Tags

Next Story