तेज रफ्तार ले गई जिंदगी : डिवाइडर से टकराई ईको वैन, दो दोस्तों की मौत, चालक समेेत दो घायल

तेज रफ्तार ले गई जिंदगी : डिवाइडर से टकराई ईको वैन, दो दोस्तों की मौत, चालक समेेत दो घायल
X
गांव पुरखास निवासी मोहित (24) व रोहित (23) अपने दोस्त मनीष व राकेश के साथ ईको वैन में शुक्रवार देर रात गांव से बड़वासनी जा रहे थे। राकेश वैन को तेज गति से चला रहा था। उन्होंने कई बार उसे धीमी गति से चलने के कहा, लेकिन वह नहीं माना।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

गांव बड़वासनी से पहले सीएनजी स्टेशन के पास तेज रफ्तार ईको वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में ईको सवार दो दोस्तों की मौत हो गई और चालक समेत दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने वैन सवार युवक के बयान पर चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव पुरखास निवासी मोहित (24) व रोहित (23) अपने दोस्त मनीष व राकेश के साथ ईको वैन में सवार होकर शुक्रवार देर रात गांव से गांव बड़वासनी जा रहे थे। ईको वैन को राकेश चला रहा था। मनीष ने पुलिस को बताया कि राकेश वैन को तेज गति से चला रहा था। उन्होंने कई बार उसे धीमी गति से चलने के कहा, लेकिन वह नहीं माना। रात करीब डेढ़ बजे जब वह गांव बड़वासनी से पहले सीएनजी स्टेशन के निकट पहुंचे तो अचानक मोड़ के पास राकेश ईको वैन पर नियंत्रण नहीं रख जा सका।

जिस पर ईको वैन डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क किनारे पलट गई। हादसे में सभी घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें सामान्य अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर रोहित की मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मोहित ने खानपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले में घायल मनीष के बयान पर उनके चालक साथी राकेश के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Tags

Next Story