करनाल में ED की कार्रवाई : 155 करोड़ की धोखाधड़ी में टिंबर व्यापारी गिरफ्तार

करनाल में ED की कार्रवाई : 155 करोड़ की धोखाधड़ी में टिंबर व्यापारी गिरफ्तार
X
महेश टिंबर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अशोक मित्तल को गिरफ्तार के बाद पंचकूला में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने उसे 4 दिन के लिए हिरासत में भेज दिया।

हरिभूमि न्यूज : करनाल

प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate ) ने करनाल में 155 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी के आरोप में लकड़ी के मशहूर व्यापारी को गिरफ्तार किया है। महेश टिंबर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अशोक मित्तल को गिरफ्तार के बाद पंचकूला में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने उसे 4 दिन के लिए हिरासत में भेज दिया।

व्यापारी पर आरोप है कि उसने बैंक अधिकारी के साथ मिलकर धोखाधड़ी से लेटर ऑफ क्रेडिट की सीमा 21 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 195 करोड़ रुपये कर दी। बाद में इसे नकली आयात से सिंगापुर स्थित मित्तल की संबंधित संस्थाओं को भेज दिया। उसने बैंक को 155 करोड़ रुपये का गलत तरीके से नुकसान पहुंचाया और खुद को गलत तरीके से लाभ पहुंचाया। सीबीआई ( cbi ) की एफआईआर के बाद मित्तल के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की। व्यापारी पर आरोप है कि उसने ईडी की जांच में सहयोग नहीं किया और सबूत छिपाने का प्रयास किया।

Tags

Next Story