ED Raids In Narnaul : ईडी की सुरेंद्र उर्फ चीकू के चार करीबियों पर की छापेमारी

Mahendragarh-Narnaul News : मोहनुपुर निवासी कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के करीबियों पर ईडी की रेड पड़ी है। शहर में तीन तथा एक रेड गांव रामपुरा में पूर्व सरपंच नरेश उर्फ नरसी के घर पर मारी गई है।
बता दें कि गत 21 फरवरी को पहली बार एनआईए की टीम ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के घर मोहनपुर तथा उसके साले विकास के हुडा सेक्टर स्थित आवास पर रेड मारी थी। उस रेड के बाद एनआईए चीकू को अपने साथ ले गई थी और वह तिहाड़ जेल में बंद है। जांच के दौरान टीम को हरियाणा एवं राजस्थान में बेनामी जमीन के कागजात मिले थे। जबकि उसका लिंक शराब कारोबारियों से भी पाया गया। इसके बाद 4 मार्च को फिर से एनआईए की टीम नारनौल पहुंची और गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के रिश्तेदारों के नाम उसकी करोड़ों की संपत्ति अटैच कर दी, जिसमें एक कोठी एवं 31 कनाल जमीन शामिल बताई गई है। मंगलवार सुबह जब ईडी की टीम नारनौल पहुंचे तो उसने एकसाथ चार जगहों पर छापेमारी शुरू की, जिसमें रामपुरा गांव में पूर्व सरपंच नरेश यादव उर्फ नरसी के यहां ईडी ने रेड मारी। इसी प्रकार हुडा सेक्टर एवं गहली में भी रेड मारी जा रही है। इसी प्रकार मेहता चौक पर अंकुश ठेकेदार के आवास पर भी छापामार कार्रवाई जारी थी।
ये भी पढ़ें- बाइकों व गाड़ियों पर नंबर प्लेट की जगह नाम लिखवाने का बढ़ा क्रेज
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS