गुरुग्राम में विधायक गोपाल कांडा के घर और आफिस में ED की रेड, रिकॉर्ड खंगाल रही टीम

सिरसा से विधायक गोपाल कांडा (Gopal Kanda) के गुरुग्राम स्थित घर, आफिस और कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। किसी को भी घर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच रिकार्ड खगाला जा रहा है। ये छापेमारी एयरलाइंस कंपनी MDLR से जुड़ी है। कांडा ने 2008 में अपने पिता के नाम पर MDLR एयरलाइंस कंपनी की शुरुआत की थी।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह ईडी की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी जिसके बाद लगातार टीम रिकार्ड को चेक कर रही है। ईडी की छापेमारी को लेकर हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई है। वहीं छापेमारी को लेकर ईडी के अधिकारियों औेर कांडा की तरफ से कुछ भी नहीं बताया जा रहा है।
बता दें कि कांडा अभी हाल ही में बहुचर्चित एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में बरी हुए थे।। गोपाल कांडा हरियाणा की भाजपा और जजपा गठबंधन सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं। गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा बीजेपी में ही हैं। विधायक कांडा का साम्राज्य हरियाणा से लेकर देश के कई शहरों तक फैला हुआ है। कांडा को गोवा का कैसीनो किंग भी कहा जाता है। वो बिग डैडी कैसीनो के मालिक हैं। ये कैसीनो एक शिप पर बना है, जो मंडोवी नदी में खड़ा रहता है। वहीं कांडा की दूसरी कई कंपनियां चल रहीं हैं।
ये भी पढ़ें- Farmers News : अमेरिकन सूंडी की चपेट में आई बाजरे की फसल, किसान परेशान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS