खुशखबरी : झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के लिए जल्द शुरू होंगे शिक्षा सेंटर

कैथल : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि जिला में ऐसा कोई भी बच्चा नहीं रहना चाहिए जो पढ़ाई से वंचित रहे। शिक्षा विभाग, बाल कल्याण विभाग तथा सामाजिक संस्थाएं इस कार्य को पूरे तालमेल से करें, ताकि ऐसे परिवार जो बच्चों की पढ़ाई करवाने में असमर्थ हैं, उनको चिन्हित किया जाए। हमारा मकसद पढ़ाई से वंचित बच्चों की दोबारा से पढ़ाई को शुरू करवाना है और इस विषय को लेकर हमारे सांझे प्रयास अति आवश्यक है।
डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल लघु सचिवालय में झुग्गी-झोपडिय़ों, भट्ठों व घुमंतु बच्चों के शिक्षा स्तर को सुधारने को लेकर समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दे रही थी। उन्होंने समाज सेवी संस्था नर नारायण सेवा समिति द्वारा संदर्भित विषय को लेकर दिए जा रहे उल्लेखनीय योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सभी संस्थाओं को प्रशासन के साथ सहयोगात्मक रूप से काम करने की जरूरत है। नर नारायण समिति द्वारा डीसी को 17 ऐसे बच्चों की सूची भी दी जो प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे थे, लेकिन फीस नहीं भरने के चलते आगे स्कूल नहीं जा सके। इस विषय को लेकर मौके पर उपस्थित जब प्राइवेट स्कूल संचालकों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे, लेकिन पता चलना चाहिए कि संबंधित परिवार गरीब परिवार है।
बैठक में डीसी ने जिला बाल कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी झुग्गी झोपडिय़ों, ईंट भट्ठों, रेलवे स्टेशन के पास लगती बस्तियों के साथ-साथ अन्य संबंधित स्थानों पर विभिन्न स्थानों पर शिक्षा केंद्र खोलें, ताकि कोई भी बच्चा बिना पढ़ाई के नहीं रहे। जिला बाल कल्याण अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि सोमवार से ये शिक्षा केंद्र शुरू हो जाने चाहिए। किए गए कार्यों की रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को भेजी जाए, ताकि व्यवस्था अपडेट होती रहे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पढ़ें-लिखे युवाओं को ढूंढे स्वयं बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं। ऐसे युवा जो बीएड की पढ़ाई कर रहे हैं, उनको भी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए बतौर प्रशिक्षण भेजा जा सकता है और यह सब उनकी सहमति और काबलियत के हिसाब से होना चाहिए।
इन स्थानों पर शुरू होंगे शिक्षा केंद्र
शिक्षा केंद्र हेतू 19 स्थान सुनिश्चित किए गए हैं, जिसमें आरकेएस पैलेस के पीछे, पंत नगर, लिटल फलावर स्कूल के पास, हनुमान वाटिका, सेक्टर-21, डीएवी स्कूल के पास बागड़ी बस्ती, सिरटा रोड वाल्मीकि बस्ती, सपेरा बस्ती, बहुरूपिया बस्ती, फ्रांसवाला रोड, वाल्मीकि बस्ती रेलवे स्टेशन, भाट बस्ती रेलवे स्टेशन, ट्रक यूनियन, शोलगिर बस्ती, पंचायत भवन, कर्ण विहार, जींद रोड बाईपास, बलराज नगर, सुभाष नगर शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS