शिक्षा विभाग ने सुपर-100 कार्यक्रम को बढ़ाकर सुपर-600 किया : शिक्षा मंत्री कंवरपाल

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने यमुनानगर जिला के गांव संखेड़ा, चाहडो, सलेमपुर बांगर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बताया कि शिक्षा विभाग ने सुपर-100 कार्यक्रम को बढ़ाकर सुपर-600 कर दिया गया है ताकि अधिक से अधिक गरीब बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिल सकें। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत सरकारी स्कूलों के गरीब व योग्य मेधावी छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध करवारकर उन्हें आगे बढऩे का अवसर प्रदान किया जाता है।
उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बढते कदम के तहत नई राष्टीय शिक्षा नीति को हरियाणा में वर्ष 2025 तक पूर्ण रूप से लागू करने का संकल्प लिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले 10वीं, 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को नि:शुल्क 7 लाख से ज्यादा टेबलेट वितरित कर देश व विदेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वोकेशनल एजुकेशन प्राप्त करने के बाद युवाओं को 40 हजार रूपये की किट प्रदान की जाती है, ताकि वह युवा अपना कोई न कोई कारोबार करके अपना रोजगार चला सके।
इस दौरान शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में भारत व हरियाणा प्रदेश को एक सुदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जीवन में आगे बढऩे का एकमात्र रास्ता शिक्षा है। भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल में प्रदेश की शिक्षण प्रणाली में गुणात्मक सुधार करके शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हरियाणा राज्य का हर बच्चा व युवा सर्वगुण संपन्न हो। इसी के चलते भाजपा सरकार गुणात्मक शिक्षा देने पर जोर दे रही है ताकि वे अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकें।
उन्होेने कहा,मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा की सरकार प्रदेश को नई दिशा में आगे बढ़ाने के लिए हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर विकासात्मक नीतियों एवं योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। प्रदेश से भाई भतीजावाद एवं क्षेत्रवाद को समाप्त कर सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कायोंर् को गति प्रदान की गई। भाजपा सरकार की इन विकासात्मक योजनाओं एवं नीतियों की वजह से प्रदेश में वर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा सरकार फिर से सता में आएगी। मौके पर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, मंडल महामंत्री जगदीश धीमान, मैहमा सिंह व विकास आदि मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS