शिक्षा विभाग लगाएगा मेला : स्कूली विद्याथियों को मिलेगी मनपंसद की साइकिल

हरिभूमि न्यूज : जींद
राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के कक्षा नौंवी व 11वीं के जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा विभाग द्वारा साइकिल मुहैया करवाई जाएगी। जो विद्यार्थी दो किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर स्कूल में आते हैं ऐसे विद्यार्थियों के लिए इसका काफी लाभ होगा। 13 सितंबर को जींद की डिफेंस कालोनी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में साइकिल मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 20 व 22 इंची साइकिल विद्यार्थी अपनी पंसद अनुसार ले सकते हैं। शिक्षा विभाग द्वारा दोनों आकार की साइकिलों का रेट जीएसटी सहित 3300 रुपये निर्धारित किया गया है। अगर अभिभावक और विद्यार्थी शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित रेट से ज्यादा रेट की साइकिल पसंद करते हैं तो 3300 रुपये से ज्यादा की जो भी राशि होगी, वह अभिभावकों को अपनी जेब से देनी होगी।
अनुसूचित जाति की जो छात्राएं छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना का लाभ ले रही हैं, वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकती। ऐसे में जरूरतमंद विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध करवाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने साइकिल बेचने वाले दुकानदार, डीलर, डिस्ट्रीब्यूटर व निर्माताओं को निर्देश दिए हैं कि डिफेंस कालोनी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 13 सितंबर को अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत करें, जिन पर बड़े-बड़े अक्षरों में रेट उपलब्ध रहेंगे।
विद्यार्थियों को सुविधा देने के लिए साइकिल योजना कारगर
उप जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा देवी ने बताया कि राजकीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे नौंवीं व 11वीं कक्षा के अनुसूचित जाति के ऐसे विद्यार्थी, जिनके अपने गांव में 9वीं व 11वीं कक्षा के स्कूल नहीं हैं तथा अन्य गांव में दो किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके विद्यालय जाना पड़ता है, उनके लिए शिक्षा विभाग द्वारा साइकिल वितरण मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह साइकिल मेला 13 सितंबर को डिफेंस कालोनी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में लगेगा। मेले का समय सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक का रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS