शिक्षा मंत्री कंवरपाल का पूर्व सीएम पर हमला : भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने साल 2011 में 124 व 2014 में 385 प्राइमरी स्कूल किए थे बंद

कंवर पाल ने यह बात नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान का जवाब देते हुए कही। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में स्कूल बंद नही किये जा रहे है बल्कि कम छात्र संख्या के चलते कुछ स्कूलों को मर्ज जरूर किया गया है लेकिन उन स्कूलों को भी 3 किलोमीटर के दायरे में सबसे नजदीक के स्कूल में ही शिफ्ट किया गया है। उन्होंने कहा की हमारी सरकार में छात्र हितों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं और आवश्यकतानुसार अपग्रेड भी किये जा रहे हैं।
कंवर पाल ने कहा कि जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है वहां पर शिक्षक लगाए जा रहे हैं और जल्द ही रिक्त पदों पर नए शिक्षक भर्ती किये जायेंगे। सरकार की कोशिश है कि हर छात्र को शिक्षक मिले और हर शिक्षक को छात्र।
सरकारी स्कूलों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किया जा रहा है तैयार
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर हुआ है जिसके तहत अब तक 138 स्कूलों को मॉडल संस्कृति स्कूलों में अपग्रेड किया जा चुका है। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार भी किये जा रहे है। बुनियाद और सुपर-100 जैसी योजनाएं चलाई जा रही है जिसमे शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। आज हमारे सरकारी स्कूलों के छात्र आईआईटी में दाखिले ले पा रहे है, ये हमारी उन्नत शिक्षा का ही परिणाम है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS