शिक्षा मंत्री कंवरपाल बोले, कांग्रेस पार्टी की मानसिकता आज भी अंग्रेजों वाली

शिक्षा मंत्री कंवरपाल बोले, कांग्रेस पार्टी की मानसिकता आज भी अंग्रेजों वाली
X
हरियाणा के शिक्षा मंत्री (Education Minister) ने लोकसभा में पारित हुए तीन कृषि कानूनों पर सफाई देते हुए कहा कि खरीददार और किसान (Farmer) के सीधे जुड़ने से बिचौलियों पर अंकुश लगेगा।

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल (Kanwar Pal) ने कहा कि लोकसभा में कृषि क्षेत्र के लिए पारित किए गए तीनों कानून से किसान और खरीददार के सीधा आपस में जुड़ने से बिचौलियों पर अंकुश लग सकेगा। इन कानूनों के लागु होने से किसानों (Farmers) को उनकी फसलों के लाभकारी मूल्य मिल सकेंगे। जिससे उनकी आय और जीवनस्त में सुधार होगा।

उन्होंने शनिवार को जगाधरी के लोक निर्माण विश्रामगृह में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों की आए दोगुनी करने के उद्देश्य को लेकर काम कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा हालहि में लोकसभा में कृषि क्षेत्र के लिए जो तीन नए कृषि कानून पारित किए हैं वह काफी लाभकारी हैं। इन कानूनों के पारित होने से किसान को बिचौलियों से छुटकारा मिल सकेगा। किसान अब अपनी उपज के दाम खुद ही तय करने के लिए स्वतंत्र होगा।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों द्वारा कृषि क्षेत्र के लिए पारित किए गए कानूनों का विरोध करने पर कहा कि यह सभी दल मिलकर किसानों को गुमराह करने में लगे हैं। कांग्रेस व विपक्षी दल नहीं चाहते हैं कि किसान की आय व जीवनस्तर में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता आज भी अंग्रेजों वाली है। वह देश के किसान अन्नदाता को आजाद नहीं देख सकती। कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने लाखों किसानों की बाजरा, मक्का, गेहूं, धान, मूंग की सरकारी खरीद की है। जिससे किसानों का फायदा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भावांतर स्कीम के अंतर्गत सब्जी उत्पादक किसानों को उनकी फसल का लाभकारी मूल्य प्रदान किया है। इन कानूनों के पास होने से किसान भी तरक्की करेगा और अनाज मंडी व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी। मंडी में न्यूनतम समर्थन मूल्य भी पहले की तरह ही जारी रहेगा। इन दोनों चीजों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

कृषि क्षेत्र में बढ़ेगा निवेश

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए इन तीन नए कानूनों के पास होने से कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और आधुनिक खेती का दौर आएगा। जिस से जुड़कर करोड़ों किसानों की आमदनी में इजाफा होगा। आज का किसान समझदार है। वह इन सभी चीजों को भलीभांति देख रहा है। उन्होंने किसानों से विपक्षी दलों द्वारा तीनों कानूनों के लिए किए जा रहे दुष्प्रचार से भ्रमित नहीं होने की अपील की।

Tags

Next Story