शिक्षा मंत्री कंवरपाल बोले, हरियाणा में जल्द खोले जाएंगे सरकारी स्कूल!

शिक्षा मंत्री कंवरपाल बोले, हरियाणा में जल्द खोले जाएंगे सरकारी स्कूल!
X

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

वन एवं शिक्षा मंत्री कंवर पाल (Education minister kanwarpal) ने कहा कि सरकारी स्कूल खोलने पर विचार किया जा रहा है। हर गांव में स्कूल है जिसमें दो शिफ्टों में पढ़ाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी हो जाएगा। इसके लिए विशेषज्ञों की राय लेंगे उसके बाद ही स्कूल (School) खोलने का निर्णय लिया जाएगा। वन एवं शिक्षा मंत्री कंवर पाल इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम (Tree planting program) में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे।

मुख्यातिथि कंवरपाल ने वन महोत्सव के अवसर पर पौधारोपण भी किया। मुख्यातिथि के नेतृत्व में कॉलेज प्रबंधक समिति, कॉलेज स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा हजारों पेड़ लगाए गए। मुख्यातिथि कंवरपाल ने कॉलेज प्रांगण में वन वाटिका का उद्घाटन भी करवाया गया। कॉलेज प्रांगण में फलदार पेड़ भी लगाए। पत्रकारों द्वारा पूछे गए निजी स्कूलों द्वारा फीस न दिए जाने पर बच्चों के नाम काटने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि निजी स्कूलों को सिर्फ टयूशन फीस लिए जाने बारे कहा गया है और सभी जिलों के डीईओ को निर्देश दिए गए है कि वे निजी स्कूलों से ब्यौरा मंगवाए कि विद्यार्थियों से कितनी टयूशन फीस कितनी ली जा रही है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि फीस के लिए अभिभावकों को प्रताड़ित करने वाले स्कूलों पर शिकंजा कसा जाएगा।

पांच साल में प्रदेश को हरा भरा किया जाएगा

कॉलेज परिसर में पौधरोपण के उपरांत वन मंत्री कंवर पाल ने कहा कि एक करोड़ 25 लाख पेड़ लगाने के अभियान के तहत पांच साल में प्रदेश को हरा भरा किया जाएगा। इन पांच सालों में 20 प्रतिशत भूमि पर पेड़ लगाने का लक्ष्य है। इस साल 1100 गांवों को हरा भरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ खाली जगहों पर ड्रोन से भी बीज डाले गए है ताकि वहां की खाली जमीन को हरा भरा किया जा सके। वन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होता है चाहे वह किसी भी रूप में क्यों न हो। वृक्ष लगाना और उनका संरक्षण करना महत्वपूर्ण कर्तव्य है। अकेले सरकार ये काम नही कर सकती इसलिए सभी को साथ मिलकर इस पुण्य के कार्य को करना चाहिए। वन मंत्री ने कहा कि ऋषि-मुनियों द्वारा भूमंडल की रक्षा के लिए वन लगाए जाते थे। वृक्षों से हमें छाया, फल, लकड़ी और ऑक्सीजन मिलती है, जो हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है। सरकार का लक्ष्य पेड़ लगाना और बचाना तथा बच्चों को उत्तम शिक्षा प्रदान करवाना है।

Tags

Next Story