शिक्षा मंत्री कंवरपाल बोले, केंद्र की ओर से परमिशन के बिना स्कूल खोलने का फैसला नहीं

चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल (Education Minister Kanwarpal) का कहना है कि बिना केंद्र की परमिशन (Permission) और दिशा निर्देशों के अभी स्कूल खोलने का कोई विचार नहीं हैं। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कारण प्रभावित स्कूलों की पढ़ाई को लेकर प्रयास किया जा रहा है कि आनलाइन विद्यार्थियों को पढ़ाकर सिलेबस (Syllabus) पूरा किया जाए। इस दिशा में हमारे शिक्षक (Teacher) कामकाज कर रहे हैं। इसके बाद में प्रयास होगा कि सिलेबस को भी कम किया जाए ताकि विद्यार्थियों को राहत मिल सके।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री का कहना है कि कोविड की चुनौती के बीच हमारा प्रस्ताव है कि दसवीं, 11वीं और बारहवीं की क्लासों की शुरुआत की जाए, ताकि घरों में बैठे बच्चों की पढ़ाई ठीक तरह से चल सके। अगर यह प्रयास ठीक रहा, तो दूसरी क्लासेस भी खोलने का प्रयास करेंगे। शिक्षामंत्री मानते हैं कि शुरुआत में कुछ ख़ामियाँ आएंगी लेकिन इसमें कोई कमी रही, तो उसे दूर करने का कदम उठाएंगे। आनलाइन क्लास ली जा रही हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए सिलेबस को कम किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS