शिक्षामंत्री मंत्री कंवरपाल बोले- हरियाणा मेें स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा, अभी ओमीक्रोन का खतरा नहीं

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Education Minister Kanwarpal) ने स्कूलों को बंद करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा स्कूल जैसे चल रहे हैं वैसे ही चलते रहेंगे अभी स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। स्कूलों में नियमों का पालन किया जा रहा है। अभी प्रदेश में ओमीक्रोन (Omicron) का खतरा फिलहाल नहीं है। अभी कोरोना के अधिक मामले नहीं हैं और स्थिति कंट्रोल में है। वहीं उन्होंने कहा मौसम के अनुसार फैसला लिया जा सकता है अगर सर्दी बढ़ी तो छुट्टियां करने पर विचार किया जाएगा।।
शिक्षा मंत्री ने बृहस्पतिवार को जगाधरी स्थित अपने निवास स्थान पर बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश के स्कूलों में अभी तक करीब 21 प्रतिशत कर्मचारियों ने वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं लगवाई है। जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे कर्मचारियों को पहली जनवरी से गैरहाजिर दिखाकर स्कूलों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारी वैक्सीन की पहली डोज अवश्य लगवा लें। इसे सरकार का आदेश समझें। वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को स्कूलों व सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि गाइड लाइन के अनुसार सभी को कोविड-19 नियमों की सख्ती से पालना करनी चाहिए। ताकि दोबारा पहले जैसी स्थिति उत्पन्न ना हो सके। मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी व जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग आदि मौजूद थे।
बता दे कि कोविड संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच अब एक जनवरी से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में उनकी कर्मियों की एंट्री नहीं होगी, जिन्होंने वैक्सीन लगवाने के मामले में लापरवाही का परिचय दिया है। पहली जनवरी अर्थात साल के पहले ही दिन से उन कर्मियों को दफ्तरों में प्रवेश नहीं मिलेगा, जिन्होंने अभी तक भी वैक्सीन नहीं लगवाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS