हरियाणा में कल खुलेंगे शिक्षण संस्थान : स्कूलों में 10वीं से 12वीं तक के ही विद्यार्थी आएंगे, बाकि कक्षाओं को लेकर यह बाेले शिक्षा मंत्री

हरियाणा में कल खुलेंगे शिक्षण संस्थान : स्कूलों में 10वीं से 12वीं तक के ही विद्यार्थी आएंगे, बाकि कक्षाओं को लेकर यह बाेले शिक्षा मंत्री
X
यह विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की मर्जी पर निर्भर करेगा कि वह ऑनलाइन पढ़ा चाहते हैं या फिर ऑफलाइन के लिए स्कूल आते हैं। अब कालेजों में भी कक्षाओं की शुरुआत हो जाएगी।

चंडीगढ़। हरियाणा में एक फरवरी (मंगलवार) से निजी और सरकारी स्कूलों में दसवीं और इसके ऊपर की कक्षाओं की आफलाइन कक्षाएं शुरु होने जा रही हैं। इसी तरह से अब कालेजों में भी कक्षाओं की शुरुआत हो जाएगी। शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह ने गत दिवस संक्रमण कम होने का हवाला देते हुए एक फरवरी में स्कूल खोलने की बात कही थी। इस क्रम में अब मंगलवार से सरकारी और निजी स्कूल खुल जाएंगे लेकिन दसवीं, 11वीं और 12 वीं की कक्षाएं शुरू होंगी।

शिक्षा मंत्री का कहना है कि राज्य के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए ऑफलाइन कक्षाएं चलाने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में स्कूलों को दिशा निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने पहले चऱण में दसवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं शुरू करने की बात कही है। चंडीगढ़ में शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक फरवरी से स्‍कूलोंं में दसवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं की शुरुआत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक स्कूलों में 90 फीसदी तक विद्यार्थियों ने कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण करा लिया है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को नियमित पढ़ाई के लिए खोलने का निर्णय भी इसको देखते हुए लिया है। इसके अलावा छठी से नौवीं कक्षाएं शुरू करने के लिए फैसला एक सप्ताह बाद हालात देखने के बाद लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में 26 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया था। बाद में इसे बढ़ाकर 31 तक कर दिया गया था। अब मंगलवार से पहले चरण में दसवीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्‍होंने बताया कि यह विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की मर्जी पर निर्भर करेगा कि वह ऑनलाइन पढ़ा चाहते हैं या फिर ऑफलाइन के लिए स्कूल आते हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि बच्चों और अभिभावकों को इसके लिए मजबूर करने का विभाग का कोई भी इरादा नहीं है, दोनों ही विकल्प खुले रखे जाएंगे। कोरोना की तीसरी लहर के चलते प्रदेश में पहली जनवरी से सभी स्कूल बंद चल रहे हैं और पहले 12 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया था।

Tags

Next Story