विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर की होगी परख

Mahendragarh News : हरियाणा के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों (Students) के शिक्षा स्तर की परख की जाएगी। नेशनल अचीवमेंट सर्वे (National Achievement Survey) के माध्यम से विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शैक्षिक स्तर का आंकलन किया जाएगा। इसके लिए लिखित परीक्षा आयोजित करवाई जाएंगी। नेशनल अचीवमेंट सर्वे दो वर्ष में एक बार कराया जाता है। जिसके लिए राष्ट्रीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, हरियाणा स्कूल परियोजना परिषद व राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से आगामी तैयारियां तेज कर दी है। हालांकि सर्वे के लिए शेड्यूल जारी नहीं हो सका है, लेकिन नवंबर माह में 12 तारीख को इस सर्वे का आयोजन की संभावना है।
नेशनल अचीवमेंट सर्वे के आधार पर ही राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर रैंक प्रदान की जाती है। हालांकि किसी विद्यार्थी या विद्यालय की रैंकिंग जारी नहीं की जाएगी। जबकि रैंकिंग ओवरऑल जारी की जाएगी। नेशनल अचीवमेंट सर्वे का आयोजन दो वर्ष में एक बार किया जाता है।
इन कक्षाओं में ये विषयों की परीक्षाएं होगी आयोजित
कक्षा तीसरी और कक्षा पांचवी के लिए गणित एवं इवीएस की परीक्षा कराई जाएंगी। वहीं कक्षा आठ के लिए स्थानीय भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित होंगी। कक्षा दस के विद्यार्थियों को स्थानीय भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी की परीक्षा देनी होंगी। वहीं इन सभी कक्षाओं की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। सर्वे के लिए स्कूलों का रेंडमली चयन किया जाएगा। जिस दौरान परीक्षा की गरिमा बनाने के उद्देश्य से परीक्षा में स्कूल स्टॉफ के बजाय अन्य जिलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
सर्वे की रैंकिंग तय करेगी शैक्षिक सुधार की योजनाएं
नेशनल अचीवमेंट सर्वे के उपरांत राष्ट्रीय व राज्य स्तर की रैंकिंग जारी की जाएगी। जिसके परिणाम के बाद राज्य के विद्यार्थियों के शैक्षिक को लेकर भविष्य में सरकार की ओर से योजनाएं बनाई जाएंगी। साथ ही कहाँ कमी और कहाँ सुधार करने की आवश्यकता है इस सब पर विचार किया जाएगा ।
शेड्यूल का है इंतजार
बीईओ अलका ने बताया कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे के माध्यम से सभी विद्यालयों के बच्चों के शैक्षिक स्तर का आंकलन किया जाएगा। जिसके लिए कक्षा तीन, पांच, आठ और 10 के विद्यार्थियों से लिखित परीक्षाएं ली जाएगी। जिसके आधार पर रैंकिंग जारी होगा। हालांकि सर्वे के लिए शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन नवंबर माह में सर्वे किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS