प्रदूषण का असर : प्रदेश के 5 जिलों में प्राथमिक स्कूल किए बंद

- गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, जींद के बाद भिवानी में स्कूल बंद करने का आदेश
- सरकार ने जिला उपायुक्तों को दी थी निर्णय लेने की पावर
Haryana : राजधानी दिल्ली की आबोहवा जहरीली होने के बाद हरियाणा के पांच जिलों में प्राथमिक तक स्कूलाें को बंद करने के आदेश जारी किए गए। प्रदेश के चार जिलामें गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, जींद और भिवानी शामिल किया गया है। प्रदूषण को देखते हुए प्रदेश के कुछ और जिलों में स्कूल बंद हो सकते हैं। इनमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से सटे से हुए जिले शामिल हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने एनसीआर में आने वाले राज्य के सभी जिलों के डीसी को पत्र जारी किए थे, जिसमें हिदायत दी थी कि डीसी अपने जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक को ध्यान में रखते हुए स्कूल खोलने या बंद करने का निर्णय ले सकते हैं। दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में आबोहवा बेहत खराब श्रेणी में है। इन दोनों जगह ग्रेप की थर्ड स्टेज लागू की जा चुकी है। साथ ही गुरुग्राम में कूड़ा जलाने से रोकने पर धारा 144 भी लग चुकी है। निगम और जिला प्रशासन की टीम इस पर नजर भी रख रही हैं।
ऑनलाइन पढ़ाई का निर्देश
नर्सरी से प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश के साथ ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बच्चों को कहा गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, जींद और भिवानी जिलों के डीसी को पत्र भेजा है। इसमें दिल्ली में बढ़े वायु प्रदूषण की स्थिति पर नजर रखते हुए फैसला लेने का निर्देश है।
यह भी पढ़ें - Panipat : पार्टनर की हत्या के दोषी को उम्रकैद, 25 हजार लगाया जुर्माना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS