स्कूल छोड़ चुके बच्चों को फिर से स्कूल लाने का प्रयास शुरू

हरिभूमि न्यूज : जींद
एडीसी साहिल गुप्ता ने स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों का दाखिला पुन: स्कूलों में करवाने को लेकर स्थानीय डीआरडीए के सभागार में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे स्कूल छोड़ने वाले बच्चों का दाखिला करवाने के लिए उन्हें प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य को लेकर स्कूलों में कांउसलिंग सैंटर स्थापित करें। उन्होंने कहा कि जिला में 387 ऐसे बच्चों की पहचान की गई है जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया है या स्कूल में नहीं आ रहे है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों का स्कूलों में दाखिला करवाने के लिए एजुकेशन वॉलेटियर काम करेंगे।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा शत प्रतिशत अध्यापकों को आगामी 31 अगसत तक कोरोना रोधी टीकाकरण करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं, इन निर्देशों की पालना करते हुए सभी अध्यापक निर्धारित तिथि तक टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी साकेत शुभ, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सदानंद वत्स, डीपीई सुभाष वर्मा, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, एबीआरसी, पीआरपी, एपीसी तथा विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS