बैंक और डाक घर को कोर बैंकिंग सिस्टम से जोडने की कवायद शुरू, ये होगा लाभ

हरिभूमि न्यूज : जींद
डाक घरों से जुडे उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। सभी डाक घरों को कोर बैंकिंग सिस्टम से जोडा जा रहा है। जिसके तहत डाक विभाग व बैंकों के बीच इंटरओप्रेबल की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। जिसका सीधा फायदा ग्रामीण आंचल के मजदूरों, कारिगरों तथा ग्रामीण महिलाओं को होगा। जिन्हें राशि जमा करवाने के लिए शहर की तरफ रूख नहीं करना पडेगा। जिला मुख्यालय की पोस्टमास्टर संगीता ने बताया कि सरकार ने हाल ही में सभी डाक घरों को कोर बैंकिंग सिस्टम से जोडने का निर्णय लिया है।
डाक विभाग तथा बैंकों के बीच इंटरओप्रेबल कोर बैंकिंग सुविधा होने से उपभोक्ताओं को काफी फायदा मिलेगा। जिसके साथ डाक घरों में एटीएम और ऑन लाइन राशि ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। कोर बैंकिंग तथा इंटरओप्रेबल सेवा शुरु होने से कोई भी खाताधारक चाहे वो किसी बैंक का हो या डाक घर का खाताधारक वह देश के किसी भी डाकघर से राशि निकलवा सकता है और जमा भी करवा सकता है। किसी भी बैंक का उपभोक्ता अपने खाते में किसी भी डाकघर में जाकर अपनी राशि को जमा करवा सकता है। कोर बैंकिंग सिस्टम होने से ग्रामीण आंचल के उन लोगों को फायदा पहुंचेगा जिन्हें राशि जमा करवाने तथा निकलवाने के लिए शहर की तरफ रूख करना पडता है। ग्रामीण आंचल में डाक विभाग की सेवा उपलब्ध है, जिसका फायदा उपभोक्ता उठा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS