हरियाण के इस शहर में बनेगा आठ किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड, 681 करोड़ की आएगी लागत

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ( Deputy Chief Minister Dushyant Chautala ) ने बताया कि प्रदेश सरकार लोगों की सुविधा के लिए सडक़ों व पुलों का निर्माण कर रही है। हिसार ( hisar ) में भी साढ़े आठ किलोमीटर लंबा एक एलिवेटेड रोड ( elevated road ) बनाया जाएगा जिस पर 681 करोड़ की लागत आएगी। इस रोड के बनने से हिसार शहर के लोगों को जहां ट्रैफिक की अधिकता से निजात मिलेगी वहीं यहां से गुजरने वाले लोगों को भी सुविधा होगी।
डिप्टी सीएम ने बताया कि उन्होंने इस एलिवेटेड रोड के लिए हिसार के प्रशासनिक अधिकारियों व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने इस एलिवेटेड रोड की डीपीआर एवं मैप के बारे में अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करके काम में तेजी लाने को कहा है। उन्होंने मानचित्र के माध्यम से एलिवेटेड रोड़ का निरीक्षण करते हुए रोड़ से संबंधित सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
अधिकारियों ने उप-मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि लोगों की सुविधा के लिए सिरसा की तरफ से हिसार शहर में एंट्री के साथ ही एलिवेटेड रोड़ शुरू हो जाएगा जो कि शहर के बस स्टैंड, नागोरी गेट, राजगढ़ रोड़, टाउन पार्क, डाबडा चौक, जिंदल चौक होते हुए जिंदल पुल तक बनाया जाएगा। एलिवेटेड रोड को सेक्टर-14 के बाद डाउन-टर्न किया जाएगा। इस एलिवेटेड रोड पर शहर के मुख्य जंक्शनों पर पांच-छः एंट्री-एग्जिट प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लोक निर्माण विभाग के तहत चल रहे कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS