दोस्तों संग खेलने गया आठ साल का मासूम नहर में डूबा, 5 किलोमीटर दूर मिली डेड बॉडी

दोस्तों संग खेलने गया आठ साल का मासूम नहर में डूबा, 5 किलोमीटर दूर मिली डेड बॉडी
X
मृतक के पिता प्रवीण ने बताया कि उसका बड़ा लड़का दीपांशु घर के नजदीक ही नहर पर जाकर अन्य बच्चों के साथ खेलने लगा। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया।

नारनौंद ( हिसार )

हिसार के नारनौंद कस्बे में आठ वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत हो गई। कस्बावासियों ने सर्च अभियान चलाकर करीब पांच किलोमीटर दूर से बच्चे को नहर से निकाला और उसको हॉस्पिटल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस तथा गोताखोर की टीम भी पहुंची थी।

वार्ड नंबर सात निवासी मृतक के पिता प्रवीण ने बताया कि वह कस्बे में गोलगप्पे की रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। उसके दो लड़के हैं। बड़ा लड़का दीपांशु कस्बे के एक निजी स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता था। रविवार का दिन होने के कारण आज उसकी छुट्टी थी और वह घर के नजदीक ही नहर पर जाकर अन्य बच्चों के साथ खेलने लगा। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया।

उसे तैरना नहीं आता था जिस कारण वह डूब गया। मौके पर मौजूद बच्चों ने इसकी सूचना हमें दी तो तुरंत ही भागकर नहर पर गए और उसको ढूंढना शुरू कर दिया। उसका शव पांच किलोमीटर दूर मिला। थाना प्रभारी प्रदीप ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और गोताखोर भी मौके पर बुला लिए गए थे। लेकिन ग्रामीणों ने पहले ही बच्चे के शव को नहर से निकाल लिया था।

Tags

Next Story