Bhiwani : बडेसरा में बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या

Bhiwani : बडेसरा में बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या
X
घटना के वक्त मृतक घर के बाहर बैठा था। आरोपित एकसफेद रंग की डिज़ायर गाड़ी में सवार होकर आए थे। वहीं पुलिस ने पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी हैै।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

गांव बडेसरा में बुधवार सुबह घर के बाहर चबूतरे पर बैठे बुुुजुर्ग की कार में सवार होकर आए युवकों ने गोली मारकर हत्या (Killing ) कर दी। परिजन कुछ समझ पाते कि उससे पहले आरोपित (Charged) कार में सवार होकर फरार हो गए। बाद में ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस गांव में पहुंची और शव (Dead body) को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले आई। हत्या के पीछे वजह पुरानी रंजिश मानी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी ने गांव का दौरा किया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सुबह 83 वर्षीय सूबे सिंह अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठा हुआ था। करीब सात बजे के आसपास एक कार चबूतरे के पास आकर रुकी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार से तीन-चार युवक उतरे और उन्होंने सूबे सिंह पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोली लगते ही सूबे सिंह गिर गया और कुछ देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपित कार में सवार होकर फरार हो गए। मृतक सूबे सिंह के बेटे बलराज ने पुलिस को बताया कि उसका पिता घर के बाहर चबूतरे पर बैठा हुआ था और तभी एक गाड़ी में कुछ युवक आए और उसके पिता की गोली मार कर हत्या कर दी।

परिवार में पांचवी हत्या

उन्होंने बताया कि यह उनके परिवार में पांचवी हत्या है और आगे भी उनको खतरा है। बलराज ने बताया कि विगत में उनके गांव की सरपंच की आरटीआई लगाई गई थी और उसमें खुलासा हुआ था कि सरपंच की डिग्री फर्जी है और उसके बाद उसको सरपंच पद से बर्खास्त किया गया था तभी से उनके परिवार की ओर सरपंच परिवार की आपस में लड़ाई होती रही,जिसको लेकर तत्कालीन सरपंच के पति रंजिश रखने लगा। उसके बाद अब तक उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या हो चुकी है।

अभी तक किन-किन लोगों की हुई मौत

मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव बडेसरा के बलजीत ने विगत में सरपंच की आरटीआई लगाई गई थी जिसमें पाया गया था कि सरपंच की शिक्षा की डिग्री नकली है। जिससे सरपंच पद से बर्ख़ास्त कर दिया गया। उसके बाद ही सरपंच परिवार व आरटीआई लगाने वाले परिवार में आपसी रंजिश बन गई और इसी रंजिश के चलते हैं 7 जुलाई 2017 को बलजीत परिवार पर पिस्टल, चाकू व डंडों के साथ में हमला किया। जिसमें गोली लगने से बलजीत की मौत हो गई और परिवार के अन्य सदस्यों को गंभीर चोटें आई। जिनमें से 10 दिन के बाद भल्ले की इलाज के दौरान मौत हो गई और चोटों के चलते ही 6 महीने के बाद महेंद्र सिंह की मौत हो गई । इसके बाद 14 अक्टूबर 2019 में इसी पक्ष के पवन जो गांव के पूर्व सरपंच थे, उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार को फिर इसी तरह की घटना दोहराई गई। घर के बाहर चबूतरे पर बैठे करीब 83 वर्षीय सूबे सिंह पर 3 गोलियां चलाई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह कहते है पुलिस अधिकारी

जांच अधिकारी एसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि गांव बडेसरा में बदमाशों द्वारा गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो पता चला कि गांव बडेसरा के सुबेसिंह की हत्या हुई है। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में मामला चुनावी रंजिशन लग रहा है। बाकी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Tags

Next Story