ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग के नाम बुजुर्ग को लगाई 2.92 लाख की चपत

ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग के नाम बुजुर्ग को लगाई 2.92 लाख की चपत
X
साइबर क्राइम सेक्टर 59 में टैक्सी बुकिंग के नाम पर क्रेडिट कार्ड के जरिए बुजुर्ग को 2 लाख 92 हजार रुपये की चपत लगाने का मामला सामने आया है।

गुरुग्राम। साइबर क्राइम सेक्टर 59 में टैक्सी बुकिंग के नाम पर क्रेडिट कार्ड के जरिए बुजुर्ग को 2 लाख 92 हजार रुपये की चपत लगाने का मामला सामने आया है। हालांकि काफी जद्दोजहद के बाद बुजुर्ग के एक के्रडिट कार्ड पर 40 हजार 8 सौ रुपये वापिस के्रडिट हो गए। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में वेस्ट बंगाल के कोलकाता निवासी 64 वर्षीय राधे श्याम गुप्ता ने कहा कि वे यहां गुडग़ांव के सेक्टर-65 में एमरॉल्ड हल्सि सोसाइटी में रहते हैं। नवंबर माह में उन्होंने मध्यप्रदेश के ओरछा से खजुराहो के लिए एक टैक्सी सेवा बुक करने के लिए गूगल पर सर्च किया।

जिसके बाद 15 नवम्बर को टैक्सी बुकिंग के लिए उनके पास कॉल आई। जिसमें उनसे बुकिंग की पुष्टि के लिए 101 रुपये का अग्रिम भुगतान करने के लिए कहा गया। वहीं भुगतान करने के लिए उनके व्हॉटसअप नंबर पर एक लिंक भेजा गया। राधेश्याम गुप्ता ने क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करने की कोशिश की, लेकिन हर बार डिकलाइन हो जाता। उन्होंने चार अलग-अलग के्रडिट कार्ड से भुगतान करने का प्रयास किया तो भी सफल नहीं हो सके। जब भुगतान नहीं हो सका तो राधेश्याम गुप्ता के व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया।

जिसे क्लिक करने पर उन्होंने एक ऐप डाउनलोड किया और बुकिंग की पुष्टि के लिए कुछ कोड भी डाले। इसके बाद उनके पास फोन आने शुरु हो गए उन्होंने डस्किनेक्ट करने की कोशिश की तो दूसरी साईड से बुकिंग प्रक्रिया को पूरा करने का अनुरोध किया गया। राधेश्याम गुप्ता ने जैसे ही फोन रखा उनके चार क्रेडिट कार्ड में से तीन क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 92 हजार 30 रुपये डेबिट हो गए। इसके बाद राधेश्याम ने सभी कार्ड ब्लॉक करवाए और 15 नवंबर को ही राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

इसके बाद राधेश्याम गुप्ता के पुत्र प्रतीक गुप्ता व पुत्रवधु श्रीपर्णादास गुप्ता 17 नवंबर को सेक्टर 59- गुडग़ांव में साइबर अपराध पुलिस स्टेशन बुलाया गया और वस्तिृत जानकारी ली। बार-बार कार्रवाई किए जाने के बाद दिसंबर माह में राधेश्याम के आईसीआईसीआई बैंक से 40 हजार 800 रुपये का के्रडिट उनके के्रडिट कार्ड में मिले। पुलिस ने मामले में छानबीन कर रही है।

Tags

Next Story