घरेलू मामले में वकील के पास आए थे : हिसार कोर्ट परिसर में जहरीले पदार्थ के सेवन से बुजुर्ग दंपती की मौत

घरेलू मामले में वकील के पास आए थे : हिसार कोर्ट परिसर में जहरीले पदार्थ के सेवन से बुजुर्ग दंपती की मौत
X
खेड़ी बर्की का ज्ञानचंद अपनी पति कमलेश के साथ कोर्ट परिसर में आया था। वे किसी घरेलू मामले में वकील के पास आए थे। बाद में वह बख्शीखाने खाने के पास फुटपाथ पर बैठे थे। कुछ देर बाद उन्हें उल्टियां होने लगी और मुंह से झाग आने लगे।

हिसार। कोर्ट परिसर में सोमवार को पुलिस बख्शीखाने के पास संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ के सेवन से दंपती की हालत बिगड़ गई। उनकी पहचान गांव खेड़ी बर्की निवासी 63 वर्षीय ज्ञानचंद व उनकी 60 वर्षीय पत्नी कमलेश के रूप में की गई है। दोनों को तुरंत नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। दंपती ने शहर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। दंपती द्वारा जहरीले पदार्थ के सेवन को लेकर सही कारणों के पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार खेड़ी बर्की का ज्ञानचंद अपनी पति कमलेश के साथ कोर्ट परिसर में आया हुआ था। बताया जाता है कि वे किसी घरेलू मामले में वकील के पास आए थे। बाद में वह बख्शीखाने खाने के पास फुटपाथ पर बैठे थे। कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां होने लगी और मुंह से झाग आने लगे। राहगीरों ने उनकी बिगड़ी हालत को देखा और पुलिस की सूचना दी।

प्रत्यक्षदर्शी गांव कैमरी निवासी महावीर के अनुसार वह किसी काम से आया हुआ था। उसने देखा कि महिला व पुरुष तड़प रहे थे और उनके पानी की बोतल पड़ी थी। दोनों उल्टियां कर रहे थे और मुंह से झाग आ रहे थे। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एंबूलेंस को बुलाकर दोनों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया। उनके परिजन उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। दोनों के शवों को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

Tags

Next Story