धरने पर बैठे बुजुर्ग किसान को पहले पिलाई शराब, फिर तेजधार हथियारों से हमला

धरने पर बैठे बुजुर्ग किसान को पहले पिलाई शराब, फिर तेजधार हथियारों से हमला
X
इस घटना के बाद से किसानों ने रोष है। संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा

बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग किसान पर देर रात कुछ लोगों द्वारा तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। घायल बुजुर्ग राम कुमार को सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जाता है कि घायल किसान राम कुमार रात को भी सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में विश्राम कर रहा था कि तभी कुछ लोगों ने बुजुर्ग किसान को जबरदस्ती शराब पिलाई और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब बुजुर्ग किसान ने उन लोगों का विरोध किया तो उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।

वहीं इस घटना के बाद से किसानों ने रोष है। संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद किसानों द्वारा पुलिस को हमलावरों के बारे में सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। किसानों ने पुलिस को रोड जाम लगाने की चेतावनी दी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और किसानों को तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस रात्रि को गश्त करने का दावा करती है लेकिन उपायुक्त कार्यालय के सामने स्टेडियम है पिछले 9 महीनों से संयुक्त किसान मोर्चा का धरना चल रहा है ऐसे में किसान पर हमला होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह व्यक्त करता है। भारूखेड़ा ने किसान मोर्चा स्थल पर पुलिस पीसीआर को तैनात करने की मांग की है।

दो लोगों ने मारपीट की

घायल किसान रामकुमार ने बताया कि दो लोगों ने पहले उसके साथ मारपीट शुरू की। स्टेडियम में धरने पर बैठे अन्य किसानों ने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत किया लेकिन उसके बाद उक्त लोगों के अन्य कुछ साथियों ने तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। पुलिस ने रामकुमार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि रामकुमार पर हुए हमले के मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Tags

Next Story