सोनीपत से बड़ी खबर : घर में गली-सड़ी हालत में मिला बुजुर्ग का शव, पत्नी अधमरी हालत में, गेट तोड़कर अंदर घुसी पुलिस

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
सोनीपत के सिटी थानाक्षेत्र में गुड़मंडी में डाकखाने वाली गली स्थित मकान में बुजुर्ग का सड़ा-गला शव मिला। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। उसके पास ही चारपाई पर बुजुर्ग महिला अधमरी हालत में पड़ी हुई थी। उसकी सांस चल रही है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस को सोमवार रात लगभग नौ बजे गुड़मंडी की डाकखाने वाली गली के लोगों ने सूचना दी कि उनके पास के मकान से बदबू आ रही है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। वहां दरवाजे के समीप ही बुजुर्ग रामनिवास उम्र 85 साल का शव पड़ा हुआ था। जबकि कमरे के अंदर चारपाई पर महिला पड़ी हुई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला सरला जिंदल की सांस चल रही थी। एंबुलेंस बुलाकर उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बुजुर्ग की मौत करीब दो सप्ताह पहले हो गई थी। लोगों ने बताया कि सरला जिंदल की कूल्हे की हड़्डी टूटी होने से वह कई साल से चारपाई पर ही थी। उसकी देखभाल पति रामनिवास जिंदल ही करते थे। करीब दो सप्ताह से इनका दरवाजा बंद ही रहता था। आसपास के लोगों से इनका वास्ता नहीं होने से किसी ने ध्यान नहीं दिया।
9 साल पहले मर गया था इकलौता बेटा
बताया गया है की रामनिवास का एक बेटा सुबोध जिंदल था। वह कन्हैया डेयरी के नाम से दुुकान चलाता था, लेकिन 9 साल पहले उसकी मौत हो गई थी। वहीं रामनिवास के पोते की भी कुछ समय पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। रामनिवास की पुत्रवधु और पोती काफी समय से अलग रहती हैं। एसएचओ सदर वजीर सिंह ने बताया कि महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है, जबकि बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS