घर में मृत मिले बुजुर्ग मां और बेटा, दोनों के मुंह से निकला हुआ था झाग

घर में मृत मिले बुजुर्ग मां और बेटा, दोनों के मुंह से निकला हुआ था झाग
X
हरबंश कौर व उसका बेटा राजू दयनीय हालत में नंदा कॉलोनी में रहने आए थे। लोगों ने उन्हें एक कमरा दे दिया था। लोग ही उन्हें खाना देते थे।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर

शहर की नंदा कॉलोनी में एक बुजुर्ग मां और उसका अधेड़ उम्र का बेटा अपने कमरे में चारपाई पर मृत मिले। पुलिस ने दोनों को शवों को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतकों के मुंह में झाग दिखाई देने पर आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत कोई जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शुक्रवार रात दस बजे के करीब फरकपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि नंदा कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला हरबंश कौर (80) व उसका बेटा राजू (55) अपने कमरे में चारपाई पर मृत पड़े हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया। दोनों के मुंह से झाग निकल रहे थे। जिससे आशंका जताई गई कि दोनों की मौत किसी जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। मौके पर कॉलोनी निवासी बलविंद्र, देवेंद्र व जसवीर सिंह ने बताया कि करीब एक महीने पहले मृतका हरबंश कौर व उसका बेटा राजू दयनीय हालत में नंदा कॉलोनी में रहने आए थे। कॉलोनी के लोगों ने दोनों की हालत देखकर उन्हें एक कमरा दे दिया था।

कॉलोनी के लोग उन्हें खाना आदि दे देते थे। उनकी एक बेटी है जो अलग रहती है। शुक्रवार रात कॉलोनी के लोग उन्हें खाना देने उनके कमरे पर गए तो वे मृत मिले। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम में मौत के कारणों की पुष्टि नहीं होने पर चिकित्सकों ने दोनों के बिसरे को जांच के लिए भेज दिया। बिसरे की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलने की उम्मीद है। मामले में जांच कर रहे एएसआई दल सिंह ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर ही मौत के कारणों का पता चलने की उम्मीद है।

Tags

Next Story