पुलिस की नाक के नीचे वारदात : बहादुरगढ़ में बेरहमी से बुजुर्ग की हत्या, सीआईए कार्यालय के सामने फेंका शव

पुलिस की नाक के नीचे वारदात : बहादुरगढ़ में बेरहमी से बुजुर्ग की हत्या, सीआईए कार्यालय के सामने फेंका शव
X
घटना की सूचना मिलते की शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई। बुजुर्ग की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

बहादुरगढ़। पुलिस की नाक के नीचे बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते की शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई। बुजुर्ग की अभी पहचान नहीं हो सकी है।आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, कोर्ट कॉम्पलेक्स के सामने खाली पड़ी जमीन पर रविवार सुबह बुजुर्ग व्यक्ति का लहूलुहान अवस्था में शव पड़ा हुआ मिला तो हड़कंप मच गया। क्योंकि सीआईए का कार्यालय भी पुराने कोर्ट कंपलेक्स के अंदर ही चल रहा है। इस कार्यालय के ठीक सामने ही शव पड़ा हुआ मिला है। शव पर तेजधार हथियार के कई निशान है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया है।

बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया है, बुजुर्ग व्यक्ति की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक मृतक बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है। - पुलिस जांच अधिकारी विनोद कुमार

Tags

Next Story