पति की मौत का गम न सह पाई बुजुर्ग महिला, उठाया खौफनाक कदम

पति की मौत का गम न सह पाई बुजुर्ग महिला, उठाया खौफनाक कदम
X
दंपति का एक-दूसरे के प्रति काफी लगाव था। पति के जाने का गम केसर सह नहीं पा रही थी। मानसिक तनाव में रहती थी। आशंका है कि इसी वजह से उसने यह कदम उठा लिया।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

लाइनपार में फंदा लगाने से एक बुजुर्ग महिला की मौत (Death) हो गई। चर्चा है कि पति की मौत के बाद से वह गम में थी। शायद इसी वजह से उसने आत्महत्या (suicide) कर ली। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में 174 के तहत कार्रवाई की गई है। लाइनपार थाना पुलिस (Police) ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।

मृतका की पहचान करीब 65 वर्षीय केसर के रूप में हुई है। केसर लाइनपार की वत्स कॉलोनी की निवासी थी। रविवार को उसने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगा लिया। परिजनों की नजर पड़ी तो उसकी सांसें थमी हुई थी। सूचना पाकर लाइनपार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की। परिजनों के बयान लिए गए।

सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताते हैं कि महिला केसर के पति की करीब महीने पहले हृदयाघात से मौत हो गई थी। दंपति का एक-दूसरे के प्रति काफी लगाव था। पति के जाने का गम केसर सह नहीं पा रही थी। मानसिक तनाव में रहती थी। आशंका है कि इसी वजह से उसने यह कदम उठा लिया। खैर, पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल मामले में 174 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

Tags

Next Story