कोरोना वैक्सीन के बाद बुजुर्ग महिला की मौत, धरने पर बैठे परिजन, CMO पर केस दर्ज करने की मांग

हिसार। गांव दुर्जनपुर में 65 वृद्धा महिला की कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में धरना शुरू कर दिया है। परिजनों की मांग है कि जब तक सीएमओ के खिलाफ हत्या का केस, परिजनों को नौकरी और मुआवजा नहीं दिया जाता वे मृतका का शव नहीं उठाएंगे। परिजनों का दावा है कि गिरदावरी की मौत कोरोना वैक्सीन की डोज के कारण हुई है। उधर, डीएसपी नारायण सिंह अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं और मृतका के परिजनों को मनाने में जुटे हुए हैं।
मृतका के बेटे जुगल किशोर के अनुसार बृहस्पतिवार को वह किसी काम घर से बाहर गया हुआ था। उसकी मां गिरदावरी घर पर अकेली थी। शाम को स्वास्थ्य विभाग की कर्मी उनके घर आई और उसकी मां को कोरोना की डोज देने की बात कही। उसकी पहले से ही दवाई चल रही थी और उसे वैक्सीन नहीं लगवानी थी। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बहला-फुसलाकर जबरन डोज दे दी। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मचारी वहां से चले गए। डोज देने के कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर कोविड वैक्सीनेशन का संदेश आया। वह तुरंत घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी मां की हालात बिगड़ी हुई। उसने गांव के एक चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने जवाब दे दिया और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दिखाने की सलाह दी। वह अपनी मां को लेकर अग्रोहा कॉलेज के आपातकालीन कक्ष में पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसकी मां को मृत घोषित कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS