बुजुर्ग महिला ने गौशाला को दान में दे दी 31 लाख की जमीन, डीसी ने किया सम्मानित

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
आजकल जहां भाई-भाई में जमीन जायदाद को लेकर झगड़े होते रहते हैं वहीं गांव काजलहेडी निवासी स्वर्गीय बनवारी लाल गोदारा की पत्नी बुजुर्ग महिला सावित्री देवी ने 31 लाख मूल्य की 9 कनाल जमीन गांव की श्रीकृष्ण प्रणामी गौशाला नंदीशाला को दान दी है। उनके इस प्रयास की जहां डीसी जगदीश शर्मा ने सराहना कर सावित्री देवी का अभिनंदन किया वहीं अन्य गौभक्तों ने भी इसे अनुकरणीय उदाहरण बताया है। सावित्री देवी ने गांव काजलहेड़ी की श्रीकृष्ण प्रणामी गौशाला नंदीशाला के प्रधान विनोद लखोटिया और जिला प्रधान अशोक भुक्कर, समाजसेवी रामनिवास काजलहेड़ी की उपस्थिति में जमीन की रजिस्ट्री मंगलवार को गौशाला के नाम करवा दी।
रामनिवास गोदारा ने बताया कि स्वामी राजेंद्रानंद व स्वामी सदानंद महाराज की प्रेरणा से रिश्ते में उनकी दादी ने जमीन की रजिस्ट्री गौशाला के नाम करवाते हुए अन्य लोगों के लिए भी एक प्रेरणादायक काम किया है। उन्होंने कहा कि एक एकड़ एक कनाल जमीन की कीमत करीबन 31 लाख है। गोदारा ने बताया कि आज के युग में जहां कई लोग दान देने मे कतराते हैं तथा सोच विचार की बात करते हैं वहीं उनकी दादी सावित्री देवी ने अपने पति स्वर्गीय बनवारी लाल की याद में अपनी जमीन को गौशाला को दान देने का काम किया है। गोदारा ने बताया कि इससे पूर्व गांव के ही पूनमचंद नंबरदार,राकेश गोदारा आईईएस और सुभाष गोदारा मानकपुर ने भी 31 लाख की जमीन गौशाला को दान दी थी। इस अवसर पर उनके साथ सावित्री देवी का भांजा गांव झलनिया निवासी तेजेंद्र गोदारा, पूनमचंद नंबरदार, हवासिंह डारा व अन्य लोग भी उपस्थित थे।
दान वाली जमीन रजिस्ट्री फीस न लगाने की मांग
श्रीकृष्ण प्रणामी गौशाला के जिला प्रधान अशोक भुक्कर व रामनिवास गोदारा ने कहा कि करीबन 7 महीने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार के गांव मंगाली में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की थी कि आने वाले समय में जो भी कोई गौशाला को जमीन दान करेगा तो उसकी रजिस्ट्री फीस नहीं ली जाएगी। इसके बावजूद भी गौशाला प्रबंधन कमेटी से 5 प्रतिशत फीस ली गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि उनके द्वारा कहे अनुसार ली गई फीस वापिस करवाई जाए तथा आने वाले समय में भी दान दी जाने वाली जमीन की फीस न ली जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS