पोते-पोतियों के साथ करनाल जा रही थी बुजुर्ग महिला, बदमाशों ने कार में लिफ्ट देकर सोने की बालियां व नकदी लूटी

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
मुरथल थाना क्षेत्र में करनाल जा रही महिला को व उसके पोते-पोतियों को कार में बैठाकर सोने के आभूषण व नकदी लूटने के आरोप का मामला सामने आया हैं। महिला ने मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग खंगाल रही हैं। ताकि कोई सुराग कार में आए बदमाशों का पता चल सके। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
गांव महलाना निवासी प्रेम ने बताया कि वह अपने पोते रोनक व पोती कनिका के साथ 19 जून को गांव से महलाना बस अड्डे पर आई थी। करनाल जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंची। बस स्टैंड करनाल जाने वाली बस का इंतजार कर थी। उसी दौरान एक व्यक्ति करीब 50 वर्ष उसके पास आया। फिर एक लड़का उसके पास पहुंचा। दोनों करनाल जाने के लिए पूछने लगे। करनाल के लिए बस के किराया देने की बात कहकर कार में चलने की बात कही। वह उनकी बातों में आ गई। गांव हसनपुर सड़क मार्ग पर पहुंचने पर व्यक्ति ने सोने के कानों से बाले उतारने के लिए कहा। उसके बाद उसके पास से पांच हजार रुपये की नकदी छीन ली। महिला ने बताया कि उन्हें बस स्टाप पर उतारकर फरार हो गए। किसी तरह परिजनों को अवगत करवाया। उसके बाद पुलिस को शिकायत दी। मुरथल थाना पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
बुजुर्ग महिला के बयान पर कार सवार बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। बस स्टैंड व क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग खंगाली जा रही हैं। जल्द से जल्द मामले का पटाक्षेप कर दिया जायेगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।- कृष्ण कुमार, जांच अधिकारी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS