बरोदा उपचुनाव : बुजुर्ग इस बार डाक से वोट डाल सकेंगे, कोरोना संक्रमितों को भी मिली सुविधा

हरिभूमि न्यूज : गोहाना
3 नवम्बर को होने जा रहे बरोदा उपचुनाव (Baroda by-election) में 80 साल या ज्यादा उम्र के बुजुर्ग इस बार डाक से वोट (vote) डाल सकेंगे। समान सुविधा कोरोना संक्रमितों(Corona infected) के साथ कोरोना संदिग्धों को भी दी जाएगी, पर इस के लिए उन्हें एसएमओ का सर्टिफिकेट पेश करना होगा। यह जानकारी बरोदा उपचुनाव के निर्वाचन अधिकारी और गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने दी। वह अपने कार्यालय में चुनाव ड्यूटी पर नियुक्त एसएसटी, एफएसटी और वी.एस.टी. की बैठक में उन्हें दिशा-निर्देश दे रहे थे।
आशीष वशिष्ठ ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी है। वे अपने शपथपत्र भी ऑनलाइन ही सबमिट कर सकेंगे। उन्हें भुगतान भी नकद या चालान से नहीं करना होगा बल्कि वे सिक्योरिटी राशि को ऑनलाइन अदा कर सकेंगे। लेकिन प्रत्याशियों को नामांकन की हार्ड प्रति जमा करवाने के लिए खुद आर.ओ. के पास भी आना होगा।
बूथों की संख्या में इजाफा किया गया
निर्वाचन अधिकारी वशिष्ठ के अनुसार बूथों की संख्या में इजाफा किया गया है। पहले 1500 मतदाताओं पर एक बूथ बनता था, अब यह संख्या घटा कर 1000 कर दी गई है। बरोदा हलके में इस बदलाव से बूथों की संख्या 57 बढ़ गई है। पहले बूथ 223 थे, नई संख्या 280 है। बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए दो-दो गज की दूरी पर गोल दायरे बनाए जाएंगे। मतदाताओं के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा। मतदान शुरू होने से पहले प्रत्येक बूथ को अच्छी तरह से सैनिटाइज करवाया जाएगा। हर बूथ पर सैनिटाइजर का प्रबंध भी होगा।
चुनाव आयोग की गाइडलाइंस अभी आनी
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रैलियों और जनसभाओं को ले कर चुनाव आयोग की गाइडलाइंस अभी आनी हैं, लेकिन डोर-टू-डोर प्रचार प्रत्याशी सहित अधिकतम 5 व्यक्ति कर सकेंगे। पहले वाहनों के काफिलों के लिए दो वाहनों के बीच 100 मीटर की शर्त थी। अब दूरी को बदल कर समय में परिवर्तित कर दिया गया है। अब 5 वाहनों के बाद अगले वाहन आधे घंटे से पहले नहीं गुजर सकेंगे। एक वाहन में उसकी क्षमता के अनुसार 3 से 4 व्यक्ति ही बैठ सकेंगे। आशीष वशिष्ठ के अनुसार खालिस ग्रामीण हलके बरोदा में 54 गांव और 59 पंचायत हैं। नामांकन प्रक्रिया गोहाना स्थित उनके कार्यालय में 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होगी। 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 19 अक्तूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 3 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक 11 घंटे जारी रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS