चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु व सह प्रभारी मदन चौहान ने ली बैठकें

चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु व सह प्रभारी मदन चौहान ने ली बैठकें
X
चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) ने कहा की वार्ड प्रभारियों द्वारा वार्ड में सर्वे कर वहाँ के समीकरण व कार्यकर्ताओं की सहमति (Agreement) के आधार पर पर ही पार्टी का टिकट दिया जाएगा।

पंचकूला। भारतीय जनता पार्टी की ओर से पंचकुला नगर निगम चुनाव में वार्ड सर्वे, समीकरण व कार्यकर्ताओं (workers) सहमति के आधार पर प्रत्याशियों को उतारा जाएगा। गुरुवार को चुनाव की तारीख़ घोषित होते ही चुनावी रणनीति बनाने को पार्टी के चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु व सह प्रभारी मदन चौहान के साथ पार्टी के पदाधिकारियों की बैठके शुरू हो गई।

जिसमें चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु ने कहा की वार्ड प्रभारियों द्वारा वार्ड में सर्वे कर वहां के समीकरण (equation) व कार्यकर्ताओं की सहमति के आधार पर पर ही पार्टी का टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा जिताऊ व दमदार प्रत्याशियों को लेकर सर्वे भी कराया जा रहा है। ताकि प्रत्याशियों की जमीनी स्तर पर मजबूती की जानकारी ली जा सके।

ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कल सायंकाल से ही पार्टी द्वारा बनाए गए वार्ड प्रभारियों ने अपने-अपने वार्डों में जाकर बैठकें करनी शुरू कर दी। जबकि टिकट के लिए आवेदन की तय सीमा समाप्त होने के पश्चात भी भाजपा की टिकट पाने को लोगों में होड़ मची हुई है।

अभी भी भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं अन्य भी कार्यालय पहुंचकर संपर्क कर रहे हैं।जिन नामों के आवेदन हमारे पास आए थे वह सभी वार्ड अनुसार नाम हमने वार्ड प्रभारियों को दे दिए हैं।वार्ड प्रभारी उन नामों को लेकर वार्ड में जानकारी एकत्रित कर रहे है। साथ ही अगर कोई और भी कोई नाम उन्हें लगेगा कि वहां से उसे उम्मीदवार बनाया जा सकता है तो उस पर भी चर्चा की जा सकती है।

Tags

Next Story