Narnaul News : सैनी सभा की कार्यकारिणी का चुनाव 21मई को, प्रधान सहित 5 पदों के लिए 5 मई से नामांकन प्रक्रिया होगी आरंभ

नारनौल। शहर की अग्रिणी संस्था सैनी सभा (रजि.) की कार्यकारिणी का चुनाव 21 मई को होगा। इसमें प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, सचिव व कोषाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव होगा। इसी चुनाव को शांतिप्रिय तरीके से करवाने की रूपरेखा शनिवार चुनाव अधिकारी ने अपने स्टाफ के साथ बैठक करके बनाई है। सैनी धर्मशाला में बनाए गए चुनाव कार्यालय में हुई इस बैठक में चुनाव के ऑल ओवर इंचार्ज रविंद्र सैनी, चुनाव अधिकारी मुकेश सैनी, उपचुनाव अधिकारी सुनील सैनी, पर्यवेक्षक देवेंद्र सैनी और नोडल अधिकारी शिव कुमार व नवीन सैनी उपस्थित रहे।
इस संबंध में ऑल ओवर चुनाव इंचार्ज रविंद्र सैनी व चुनाव अधिकारी मुकेश सैनी ने बताया कि सैनी सभा के त्रिवार्षिक चुनाव के लिए कुल 155 कॉलेजियम वार्ड है। इनमें 8741 वोटर है। खास बात यह है कि इन 155 में 16 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए है। जिनमें से 111 कॉलेजियम सदस्य निर्विरोध चुने गए थे। जिन वार्डों में सहमति नहीं बनी, वह कुल 44 वार्ड थे। जिनमें 2645 मतदाता थे। इन 44 वार्डों के लिए 12 मार्च को नौ बूथ स्थापित करके चुनाव करवाए गए थे। इस तरह 155 कॉलेजियम वार्ड सदस्यों का चयन हुआ। अब यहीं कॉलेजियम सदस्य कार्यकारिणी के पांच पदों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का चयन मतदान से करेंगे। कार्यकारिणी चुनाव के नामांकन पत्र चार मई से आठ मई को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक चुनाव कार्यालय में प्राप्त किए जा सकते है।
यह रहेगा चुनावी शेड्यूल
- नामांकन : पांच मई से आठ मई तक दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक नामांकन किया जा सकता है।
- नामांकन जांच : नौ मई से 10 मई शाम पांच बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी।
- नामांकन वापसी : 13 मई को दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक आवेदनकर्ता अपना नामांकन फार्म वापस ले सकता है।
- चुनाव चिन्ह आवंटन : 14 मई को शाम पांच बजे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिए जाएंगे।
- मतदान तिथि : 21 मई रविवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी
- मतगणना : 21 मई को मतदान के तुरंत बाद मतगणना आरंभ होगी और चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS