Hisar : कोरम पूरा नहीं होने पर जिला परिषद चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का चुनाव स्थगित

Hisar : कोरम पूरा नहीं होने पर जिला परिषद चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का चुनाव स्थगित
X
चुनाव करवाने के लिए ठीक सुबह 11 बजे एडीसी नीरज जिला परिषद कार्यालय के मीटिंग हॉल में पहुंचे हुए थे। करीब 1 घंटे तक जिला परिषद के विभिन्न 30 वार्डो के पार्षदों का इंतजार किया गया लेकिन एक भी पार्षद बैठक में नहीं पहुंचा।

हिसार जिला परिषद प्रधान तथा उप प्रधान के चुनाव को लेकर जिला परिषद कार्यालय में बृहस्पतिवार को बैठक हुई। बैठक के लिए तय कोरम पूरा नहीं होने की स्थिति में चुनाव को स्थगित कर दिया गया।

इससे पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद के चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी की हुई थी। चुनाव करवाने के लिए ठीक सुबह 11 बजे एडीसी नीरज जिला परिषद कार्यालय के मीटिंग हॉल में पहुंचे हुए थे। करीब 1 घंटे तक जिला परिषद के विभिन्न 30 वार्डो के पार्षदों का इंतजार किया गया लेकिन एक भी पार्षद बैठक में नहीं पहुंचा। ऐसे में बैठक के लिए कोरम पूरा नहीं हो पाया और चुनाव अधिकारी एवं एडीसी नीरज ने बैठक को स्थगित कर दिया। बता दें कि हिसार जिला परिषद के कुल 30 पार्षद हैं। कोरम को पूरा करने के लिए बैठक में 20 पार्षदों की मौजूदगी जरूरी थी।

भाजपा की रणनीति नहीं चढ़ी सिरे

जिला परिषद प्रधान तथा उप प्रधान पद के लिए भाजपा के नेताओं ने रोहतक में विशेष रणनीति बनाई थी। प्रधान पद के लिए दावेदारों की संख्या बढ़ने के कारण भाजपा गणित गड़बड़ा गया और बाद में भाजपा समर्थित पार्षदों ने मीटिंग से दूरी बना ली।


वहीं एडीसी नीरज ने बताया कि कोरम पूरा नहीं होने के कारण चुनाव के लिए पहली मीटिंग स्थगित कर दी गई है।


चुनाव के चलते जिला परिषद कार्यालय के बाहर तैनात पुलिस बल।

Tags

Next Story