कैथल : जिला परिषद के 21 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित, विजेता उम्मीदवारों को मिले प्रमाण-पत्र

कैथल : जिला परिषद के 21 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित, विजेता उम्मीदवारों को मिले प्रमाण-पत्र
X
मतगणना उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त विरेंद्र सहरावत ने लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में विजेता उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र वितरित किए।

कैथल जिला के 7 खंडों में 21 वार्डों के लिए जिला परिषदों के सदस्यों के लिए मतगणना का कार्य संबंधित खंडों में संपन्न हो गया। सामान्य पर्यवेक्षक धर्मवीर सिंह, डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल की निगरानी में मतगणना संबंधित कार्य हुआ। मतगणना उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त विरेंद्र सहरावत ने लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में विजेता उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। जिला प्रशासन द्वारा कैथल, गुहला, पूंडरी, ढांड, राजौंद, कलायत तथा सीवन खंड में मतगणना केंद्र स्थापित किए गए थे। प्रात: 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू हो गया था।

वहीं पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने जिले वासियों से अपील की है कि शांति, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। अफवाहों पर ध्यान न दें, तथा सोशल मीडिया पर ऐसी बयानबाजी ना करें, जिससे आपसी द्वेष की भावना फैलती हो, या शांति व्यवस्था भंग होती हो। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि कानून व्यवस्था किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दी जाएगी।

यह रहे जिला परिषद सदस्यों के परिणाम

  • वार्ड 1. संजीव कुमार
  • वार्ड 2. दीपक मलिक
  • वार्ड 3. रूमिला ढुल
  • वार्ड 4. दिलबाग
  • वार्ड 5. कमलेश
  • वार्ड 6. अमरजीत
  • वार्ड 7. कमलेश रानी
  • वार्ड 8. ममता रानी
  • वार्ड 9. देवेंद्र शर्मा
  • वार्ड 10. सोनिया
  • वार्ड 11. विक्रमजीत
  • वार्ड 12. नेहा तंवर
  • वार्ड 13. कर्मबीर
  • वार्ड 14. पिंकी रानी
  • वार्ड 15. मुनीष शर्मा
  • वार्ड 16. रितू कुमारी
  • वार्ड 17. राकेश कुमार
  • वार्ड 18. मनेजर
  • वार्ड 19. बलजीत कौर
  • वार्ड 20. सुरजीत कौर
  • वार्ड 21. बलवान सिंह

Tags

Next Story