ऐलनाबाद उपचुनाव : अभय सिंह को कप-प्लेट तो पवन कुमार को मिला हैड फोन, 19 उम्मीदवार मैदान में डटे

ऐलनाबाद ( सिरसा )
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक ने बताया कि ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए नामांकन वापिस के दिन दो उम्मीदवारों ने अपना नाम वापिस ले लिया है। अब 19 उम्मीदवार ऐलनाबाद उपचुनाव लड़ेंगे और सभी को चुनाव चिह्न अलॉट कर दिए गए हैं।
रिटर्निंग अधिकारी नरेंद्र पाल मलिक ने बताया कि इंडियन नेशनल लोकदल से अभय सिंह चौटाला को चश्मा, भारतीय जनता पार्टी के गोबिंद कांडा को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के पवन बेनीवाल को हाथ, राइट टु रिकॉल पार्टी के चरण सिंह को बैटरी टार्च, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के दलबीर को फलों से युक्त टोकरी, भारतीय संत पार्टी के बलवान सिंह को रोड रोलर, भारतीय जनराज पार्टी के प्रत्याशी कैप्टन महाबीर प्रसाद को अलमारी चुनाव चिन्ह अलॉट किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि निर्दलयी उम्मीदवारों में अभय सिंह को कप और प्लेट, ओमप्रकाश सोनी को करनी, जगदीश रूपावास को साईकिल का पंप, नरिंद्र सिंह को टेलीविजन, पवन कुमार को हैड फोन, पृथ्वी सिंह को हीरा, भरत सिंह को सेब, विकल पचार को गन्ना किसान, विक्रम पाल को हॉकी और बॉल, संत धर्मबीर चोटीवाला को हैलीकॉप्टर, सविता काजल को हेलमेट व सुरजीत सिंह को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह अलॉट किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS