पीजीआई में पांच जुलाई से शुरू हाेंगे इलेक्टिव ऑपरेशन

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
कोरोना की रफ्तार धीमी होते ही पीजीआईएमएस में व्यवस्था पटरी पर आनी शुरू हो गई है। गत सोमवार से जहां ओपीडी शुरू कर दी गई थी तो वहीं अब 5 जुलाई से इलेक्टिव ऑपरेशन भी शुरू हो जाएंगे। इससे पहले कोविड के चलते सभी तरह के इलेक्टिव ऑपरेशन न किए जाने संबंधी आदेश जारी किए गए थे। लोग यहां आकर इलाज करवा सकते हैं।
इलेक्टिव यानी ऐसे ऑपरेशन जिन्हें कुछ समय के बाद भी किया जा सकता है। अब तक पीजीआई में केवल वही ऑपरेशन किए जा रहे थे जो इमरजेंसी थे। अब जैसे जैसे संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लग रहे हैं, वैसे वैसे पीजीआई में धीरे धीरे सभी व्यवस्थाएं सामान्य हो रही हैं। लेकिन फिलहाल अभी कुछ समय तक दो घंटे ही मरीज अपने कार्ड बनवा सकेंगे।
50 फीसदी क्षमता के साथ बनेंगे कार्ड : सुबह आठ से दस बजे तक ही कार्ड बनाए जा रहे हैं, बता दें कि फिलहाल करीब 50 फीसदी क्षमता के साथ ही कार्ड बनाए जाएंगे ताकि संक्रमण का खतरा न बढ़े। सभी सुरक्षा कर्मियों को भी अलर्ट किया गया है कि वे बिना मास्क के किसी को भी अंदर न आने दें। ओपीडी कार्ड बनवाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इलाज के लिए आए मरीज भी ध्यान रखें कि अपनी बारी आने पर ही कार्ड बनवाएं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग न टूटे क्यूंकि विशेषज्ञों ने तीसरी लहर का अलर्ट जारी किया है इसलिए सावधानी से ही आगे बढ़ा जाएगा। बताया जा रहा है कि फिलहाल राेजाना अभी चार से पांच हजार तक मरीज पहुंंच रहे हैं। फिलहाल गायनी, मेडीसन, सर्जरी, आंख, ईएनटी और रेडियोलॉजी की ही ओपीडी चल रही है। अब 5 जुलाई से इलेक्टिव ऑपरेशन किए जाएंगे। वो भी शुरू हो जाएंगे। अभी तक इमरजेंसी ऑपरेशन ही किए जा रहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS