पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में बढ़ने लगा चुनावी पारा, दोबारा से होगा पदों का आरक्षण

हरिभूमि न्यूज : कनीना
हाईकोर्ट की ओर से सरकार को क्लीन चिट मिलने के बाद पंचायत चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। सरकार की ओर से जून-जुलाई माह में यह चुनाव करवाएं जा सकते हैं। चुनाव सिंबल पर हांेगें या नहीं, इस बात का फैसला राजनीतिक दलों की ओर से नहीं किया जा सका है।सरकार के 50 फीसदी महिलाओं व आठ फीसदी बीसी-ए कैटेगरी के लिए आरक्षित करने के बाद आरक्षण का ड्रॉ पुन: किया जाएगा। इसके लिए निर्धारित मानदंड के मुताबिक आरक्षण किया जाएगा। चुनाव को लेकर गांवों में पुन: सरगर्मियां तेज होने लगी है। सरपंच पद के दावेदार मतदाताओं की आवाभगत करने लगे हैं। गर्मी के साथ ही चुनावी पारा भी बढ़ने लगा है।
इधर, पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने के बाद एसडीएम सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में आरक्षण का ड्रॉ किया जा चुका था। हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन अधिनियम 1994 के नियम-चार के उप नियम-नौ के तहत कनीना पंचायत समिति की वार्डबंदी का अंतिम प्रकाशन बीती चार जून 2021 को किया गया था। पंचायत समिति कनीना के कुल 28 वाडार्ें में वार्ड आठ व 15 को एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया था। वहीं वार्ड सात, नौ व 18 को एससी पुरुष के लिए आरक्षित किया गया। बीसी-ए के लिए वार्ड दो महिला व 26 को पुरुष के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अलावा वार्ड एक, तीन, पांच, 10, 12, 14, 17, 20, 22, 24, 28 सामान्य श्रेणी के लिए तथा सामान्य श्रेणी की महिलाओं के लिए वार्ड चार, छह,11, 13,16, 19,21, 23, 25,27 आरक्षित किए गए हैं। कनीना विकास खंड में गठित की गई दो नई पंचायतों गोमली व मोड़ी की वार्डबंदी के बाद मोड़ी में नौ तथा गोमली में छह वार्ड निर्धारित किए गए हैं। खंड की 53 पंचायतों के पंचों का ड्रॉ किया गया जा चुका था। सरपंच पदों के आरक्षण का ड्रॉ चंडीगढ़ से होना था।
पंचायत समिति के 28 वार्ड
भविष्य में होने वाले पंचायतोें के आम चुनाव 2021 इसी वार्ड बंदी के अनुसार किए जाएंगे। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कनीना खंड के कुल 53 गावों में पंचायत समिति के कुल 28 वार्ड बनाए गए हैं। जिनके आरक्षण का ड्रॉ किया गया था उनमें वार्ड नंबर एक में स्याणा, नौताना के पंच वार्ड नंबर एक से छह तक, वार्ड नंबर दो में पोता, नौताना के पंच वार्ड नंबर सात से 11 तक, वार्ड नंबर तीन में बागोत, वार्ड नंबर चार में सेहलंग, वार्ड नंबर पांच में खेड़ी के पंच वार्ड नंबर एक से 15 तक, वार्ड नंबर छह में धनौन्दा के पंच वार्ड नंबर एक से 12 तक, खेड़ी के पंच वार्ड नंबर 16 से 18 तक वार्ड नंबर सात में खरकड़ाबास, धनौन्दा के पंच वार्ड नंबर 13 से 17 तक, वार्ड नंबर आठ में छिथरोली, उच्चत, झाड़ली, वार्ड नंबर नौ में अगियार, तलवाना, सिगडी, वार्ड नंबर 10 में पाथेड़ा, वार्ड नंबर 11 में गुढ़ा, कैमला गांव शामिल हैं। इसी प्रकार वार्ड नंबर 12 में उन्हानी व चेलावास, वार्ड नंबर 13 में गाहड़ा व सिहोर, वार्ड नंबर 14 में कोटिया, करीरा के पंच वार्ड नंबर एक से सात तक, वार्ड नंबर 15 में भड़फ, करीरा के पंच वार्ड नंबर आठ से 13, वार्ड नंबर 16 में ढाणा, रामबास, कपूरी के पंच वार्ड नंबर एक से चार, वार्ड नंबर 17 में ककराला, कपूरी के पंच वार्ड नंबर पांच से नौ, वार्ड नंबर 18 में मोड़ी, मानपुरा, पड़तल, गोमली, वार्ड नंबर 19 में खैराना, गोमला, वार्ड नंबर 20 में भोजावास, वार्ड नंबर 21 में बेवल, भालखी, वार्ड नंबर 22 में बवानिया, मुंडायन, वार्ड नंबर 23 में सुंदरह, झिंगावन, वार्ड नंबर 24 में रसूलपुर व कोका, वार्ड नंबर 25 में नांगल, इसराना व मोहनपुर, वार्ड नंबर 26 में अकबरपुर, नांगल, बचीनी व गागड़वास, वार्ड नंबर 27 में बुचावास व आनावास, वार्ड नंबर 28 में सिगड़ा व झगड़ोली गांव को शामिल किया गया था। चुनावोंं को लेकर मतदाता सूचि अपडेट करने सहित तमाम प्रकार की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS