इलेक्ट्रिक गीजर से शॉवर में आया करंट, भाजपा विधायक की पुत्रवधू की मौत

इलेक्ट्रिक गीजर से शॉवर में आया करंट, भाजपा विधायक की पुत्रवधू की मौत
X
फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम के पुत्र संदीप की पत्नी श्वेता वीरवार शाम को नहाने के लिए स्नानघर में गई थी। श्वेता ने जैसे ही शॉवर चलाया तो करंट लगने से वह बेसुध होकर गिर गई।

फतेहाबाद। फतेहाबाद से भाजपा के विधायक दुड़ाराम की पुत्रवधू श्वेता बिश्नोई की नहाते समय करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई और काफी मात्रा में लोग अस्पताल में पहुंच गए। जानकारी के अनुसार विधायक दुड़ाराम के पुत्र संदीप बिश्नोई की पत्नी श्वेता वीरवार शाम को नहाने के लिए स्नानघर में गई थी। बताया जाता है कि वहां इलैक्ट्रिक गीजर लगा हुआ है।

श्वेता ने नहाने के लिए जैसे ही शॉवर चलाया तो इसी दौरान करंट लगने से वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गई। काफी देर तक श्वेता जब बाहर नहीं आई तो परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया लेकिन जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजे को तोड़ा तो पाया कि श्वेता जमीन पर बेसुध पड़ी थी। उसे तुरंत उपचार के लिए फतेहाबाद के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने श्वेता को मृत घोषित कर दिया।

Tags

Next Story