आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन पहली पसंद, फीटर का भी छात्रों में दिखा रूझान

आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन पहली पसंद, फीटर का भी छात्रों में दिखा रूझान
X
इस वर्ष भी इलेक्ट्रीशियन ट्रेड ही विद्यार्थियों की पहली पसंद रही। इस ट्रेड की निर्धारित सीटों के लिए करीब 60 फीसदी अधिक आवेदन आए हैं। वहीं फीटर व वायरमैन ट्रेड की तरफ भी विद्यार्थियों का रुझान देखने को मिला।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने मेरिट सूची लगाने के साथ ही अन्य दाखिला प्रक्रिया का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार काउंसलिंग का पहला राउंड 11 अक्टूबर से शुरू होगा। इस बार दाखिला प्रक्रिया विभिन्न चार चरणों में पूरी होगी। इस वर्ष भी इलेक्ट्रीशियन ट्रेड ही विद्यार्थियों की पहली पसंद रही। इस ट्रेड की निर्धारित सीटों के लिए करीब 60 फीसदी अधिक आवेदन आए हैं। वहीं फीटर व वायरमैन ट्रेड की तरफ भी विद्यार्थियों का रुझान देखने को मिला है।

आईटीआई में 27 ट्रेड में 964 सीटों पर इस बार 6492 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें सबसे अधिक आवेदन इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के लिए आए हैं। इस ट्रेड की कुल 20 सीटों के लिए 1198 आवेदन मिले हैं। इलेक्ट्रीशियन के बाद फीटर व वायरमैन विद्यार्थियों की दूसरी पसंद रही। फीटर की 40 सीटों के लिए 684 आवेदन व वायरमैन की 40 सीटों के लिए 589 विद्यार्थियों ने किया आवेदन किया है।

वहीं आईटीआई, सोनीपत के प्राचार्य विक्रम सिंह ने बताया कि आईटीआई में दाखिले के लिए चल रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिला आईटीआई में 27 ट्रेड की 964 सीटों के लिए 6492 आवेदन मिले हैं। 11 अक्तूबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। आईटीआई में शुरू होने वाली दाखिला प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। विभिन्न ट्रेड के लिए दाखिले चार राउंड में किए जाएंगे।

Tags

Next Story