बिजली कर्मी का अपहरण कर अधमरा कर फेंका, अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

बिजली कर्मी का अपहरण कर अधमरा कर फेंका, अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
X
इस मामले में मृतक के ससुराल जनों पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिसार : सेक्टर 16-17 के पास से बिजली कर्मचारी का अपहरण कर लिया गया और बाद में उसे अधमरा कर फैंककर चले गए। सूचना मिलने पर बिजली कर्मी के परिजनों ने उसे उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के ससुराल जनों पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार भिवानी निवासी ललित डीएचबीवीएन में चपरासी के पद पर कार्यरत है। हर रोज ड्यूटी पर भिवानी से अप डाउन करता था। उसकी शादी मई 2022 में गांव विधवान निवासी सरोज के साथ हुई थी। परिजनों के अनुसार पति पत्नी में मनमुटाव चल रहा है और भिवानी कोर्ट में तलाक का केस भी चल रहा है। गत रात्रि करीब 9:30 बजे ललित सेक्टर 16-17 के पास साउथ बायपास ओवरब्रिज पर खड़ा था। इस दौरान उसने अपने दोस्त अंकुश को फोन कर बुलाया और कहा कि मैं साउथ बायपास ओवरब्रिज भी पर हूं मुझे अपनी ससुराल वालों से खतरा है।

बताया जाता है कि इस दौरान दो गाड़ियों में सवार होकर कुछ लोग आए और उसके साथ झगड़ा करने लगे। इसके बाद उन्होंने उसका अपहरण कर लिया और अपने साथ ले गए। बाद में उसे अधमरा कर भिवानी जिले के गांव कालोद बुद्धा के पास फेंक कर फरार हो गए। ललित के परिजन उपचार के लिए उसे अस्पताल में ले गए जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने ललित के ससुरालवालों पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

Tags

Next Story