बिजली का कनेक्शन तो दे दिया, लेकिन चलेगा घूस देकर ही

बिजली का कनेक्शन तो दे दिया, लेकिन चलेगा घूस देकर ही
X
राजेश ने बताया कि उसने इसकी शिकायत दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के पिल्लूखेड़ा एसडीओ को लिखित में दी जिस पर उन्होंने लाइन के जेई को आवश्यक कार्रवाई की औपचारिकता का नोट दे दिया। उसने बताया कि कई दिन तक कारवाई व कनेक्शन जोडे जाने के इंतजार के बाद वह हैरान हो गए।

हरिभूमि न्यूज. सफीदों

सफीदों उपमंडल के पिल्लूखेड़ा खंड क्षेत्र में बिजली कर्मचारियों ने घूसखोरी का नया तरीका इजाद कर लिया है। इसका खुलासा करते हुए गांव जामनी के राजेश ने बताया कि डेढ़ महीना पहले उसके पिता मीहा सिंह के नाम गांव में घरेलू बिजली कनेक्शन जेई ने जारी किया था जो सप्ताह भर पहले उनके एक पड़ोसी ने यह कर खुद लाइन पर चढ़कर काट दिया कि जिस ट्रांसफार्मर से यह कनेक्शन दिया गया है वह उसने 70 हजार रुपये की घूस देकर लगवाया है इसलिए वह इस ट्रांसफार्मर से बिजली कनेक्शन लेने वाले से आधी घूस वसूल करके ही इसे चलने देगा।

राजेश ने बताया कि उसने इसकी शिकायत दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के पिल्लूखेड़ा एसडीओ को लिखित में दी जिस पर उन्होंने लाइन के जेई को आवश्यक कार्रवाई की औपचारिकता का नोट दे दिया। उसने बताया कि कई दिन तक कारवाई व कनेक्शन जोडे जाने के इंतजार के बाद वह हैरान हो गया जब जेई कथित तौर पर दी घूस की आधी रकम मांग कर रहे, कनेक्शन काटने वाले व्यक्ति की बात को सही बताने लगा।

राजेश का कहना है कि निगम के इस मामले से संबंधित कर्मचारी व अधिकारी साजिशन ऐसा करने में लगे हैं इसीलिए उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। राजेश ने बताया कि बृहस्पतिवार को उसने एसडीओ को नोटिसनुमा शिकायत फिर दी है और मामला उपायुक्त व निगम के अधीक्षक अभियंता के ध्यान में भी ला दिया है। उसने बताया कि यदि आगामी सोमवार तक उसका कनेक्शन जोड़ने के साथ यदि निगम स्टाफ यह सुनिश्चित नहीं करता कि भविष्य में उसके कनेक्शन को कोई नहीं काटेगा तो वह अदालत में एसडीओ व जेई के खिलाफ मुकदमा दायर करने को विवश होगा। आश्चर्य इस बात का भी है कि एसडीओ का कहना है कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं है।

Tags

Next Story